
ऋषिकेश/अनीशा चौहान/- दिल्ली से अपनी महिला मित्र के साथ ऋषिकेश घूमने आए एक युवक की गंगा नदी में डूबने की घटना सामने आई है। युवक फूलचट्टी (गोल्फ कोर्स) के पास गंगा के तेज बहाव में बह गया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, जो अब भी जारी है।
जानकारी के अनुसार, सचिन नामक युवक जो कि दिल्ली के लक्ष्मी नगर, निर्माण विहार क्षेत्र का रहने वाला है, गुरुवार शाम को अपनी महिला मित्र के साथ गंगा किनारे घूमने गया था। इस दौरान वह नदी में थोड़ा आगे चला गया, लेकिन अचानक तेज बहाव में संतुलन खो बैठा और देखते ही देखते पानी में बह गया।
घटना की सूचना मिलते ही लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र अंतर्गत एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने राफ्ट की मदद से गंगा के संभावित इलाकों में सर्च अभियान चलाया, लेकिन अभी तक युवक का कुछ पता नहीं चल सका है।
एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि पानी का बहाव बहुत तेज है, जिससे तलाश में कठिनाई आ रही है। बावजूद इसके टीम लगातार सभी संभावित स्थानों पर सर्च कर रही है। युवक की पहचान सचिन पुत्र देवेंद्र के रूप में हुई है।
घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और पर्यटकों को गंगा किनारे सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।
More Stories
कारगिल के शहीदों को मनोहर लाल ने दी श्रद्धांजलि, कहा- बिहार में भी जीतेंगे चुनाव
1 अगस्त से बदल जाएंगे ये बड़े नियम: जेब पर पड़ेगा सीधा असर
दिल्ली में उमस भरी गर्मी से हाहाकार, 30 जुलाई तक हल्की बारिश की उम्मीद
आकाशवाणी मर्यादित भाषा- संस्कृति और संस्कार देती है – वक्ता आरजेएस कार्यक्रम
भारतीय महिला सॉफ्टबॉल टीम के कोच पंकज सिंह ने की आईसीएमआर महानिदेशक से शिष्टाचार भेंट
ओडिशा में बेटियों की सुरक्षा पर सवाल: हॉस्टल में यौन शोषण, युवती पर जानलेवा हमला