अनीशा चौहान/- दिल्ली के कथित शराब घोटाले मामले में CBI ने बीआरएस नेता के. कविता को गिरफ्तार कर लिया है। के कविता फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं और तिहाड़ जेल में बंद हैं। सीबीआई ने के कविता से जेल में पूछताछ की थी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में कविता को 15 मार्च को गिरफ्तार किया था।
26 अप्रैल को होगी सुनवाई
बुधवार को CBI ने दिल्ली की एक अदालत को जानकारी देते हुए बताया था कि के.कविता से तिहाड़ जेल में पूछताछ की। 5 अप्रैल कोअदालत नेCBI को कविता से जेल में पूछताछ की अनुमति दी थी। उस आदेश को कविता ने चुनौती दी है। बता दें, 26 अप्रैल को राउज एवेन्यू कोर्ट इसपर सुनवाई करेगा।
23 अप्रैल तक बढ़ी न्यायिक हिरासत
इससे पहले राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार को BRS नेता के कविता की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी थी। के कविता ने बताया था कि यह केस सिर्फ बयानों पर आधारित है। यह पूरी तरह से बेतुका और राजनीति से प्रेरित मामला है। यह सबकुछ केवल विपक्षी नेताओं को टारगेट करने के लिए है। CBIमामले को लेकर मेरा बयान दर्ज कर चुकी है। CBI ने जेल में मेरे बयान लिए हैं।
के.कविता पर लगाया गया आरोप
बता दें, के.कविता पर साउथ ग्रुप की प्रमुख सदस्य होने का आरोप लगाया गया है। जिसने दिल्ली में शराब लाइसेंसों के बड़े हिस्से के बदले में दिल्लीराज्य में सत्तारूढ़ AAP को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी