
नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- 28 मई 2024 विश्व भूख दिवस के अवसर पर दिल्ली स्थित एक प्रमुख परोपकारी संस्था, अभिनव समाज ने ’अभिनव अभियान’ के तहत भूख के खिलाफ एक व्यापक मुहिम की शुरुआत की। इस अभियान का उद्देश्य है ’सभी के लिए भोजन, न भूख न गरीबी’। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज में भूख और गरीबी को मिटाना है और इसे लेकर संस्था ने विस्तृत योजना बनाई है।

अभिनव समाज के चेयरमैन जी. के. गुप्ता और निदेशक एवं महासचिव बीरेंद्र सोनी ने संयुक्त रूप से घोषणा की कि दिल्ली और एनसीआर के सभी सरकारी अस्पतालों के पास पूरे साल, सप्ताह में कम से कम दो दिन भोजन वितरित किया जाएगा। इस योजना के तहत, यह सुनिश्चित किया जाएगा कि हर सप्ताह, इन स्थानों पर जरूरतमंद लोगों को पौष्टिक और संतुलित भोजन मिले।

आज विश्व भूख दिवस के अवसर पर इस अभियान की शुरुआत दिल्ली के दशरथपुरी मोड़ स्थित दादा देव अस्पताल और दशरथपुरी मेट्रो स्टेशन के पास राम स्टोर से की गई। इस आयोजन में अभिनव समाज ने लगभग 1000 लोगों को भोजन प्रदान किया। यह सिर्फ एक शुरुआत है, क्योंकि आज से लेकर मार्च 2025 तक प्रतिदिन 1000 लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। यह अभियान विशेष रूप से उन लोगों को लक्षित करता है जो आर्थिक तंगी के कारण अपने भोजन की आवश्यकताएं पूरी नहीं कर पा रहे हैं।

इस महान कार्य को सफल बनाने के लिए कोऑर्डिनेटर रिया सिंह, स्वयंसेवक विजय चौधरी, गुप्ताजी, मुकेश, और डॉ. पवन आर्य ने अपने समय और कौशल के साथ महत्वपूर्ण योगदान दिया। इन सभी ने मिलकर भोजन वितरण के पूरे कार्य को सुचारू रूप से संचालित किया। इनके अथक प्रयासों और समर्पण के बिना यह कार्य संभव नहीं हो पाता।
अभिनव समाज ने राम स्टोर और इस्कॉन का भी हार्दिक धन्यवाद किया, जिन्होंने आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इन संस्थाओं ने भोजन सामग्री और अन्य संसाधनों के साथ भरपूर सहयोग किया, जिससे इतनी बड़ी संख्या में लोगों को भोजन प्रदान करना संभव हो सका।
जी. के. गुप्ता ने इस अवसर पर कहा, “हमारा उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए। हम चाहते हैं कि हर व्यक्ति को कम से कम दो वक्त का भोजन मिल सके। यह अभियान हमारे समाज के सबसे कमजोर वर्ग के लोगों की मदद करने की दिशा में एक छोटा सा प्रयास है। हमें विश्वास है कि समाज के अन्य लोग और संस्थाएं भी इस अभियान से प्रेरित होकर आगे आएंगे और हमारी इस मुहिम को और भी सफल बनाएंगे।“
बीरेंद्र सोनी ने भी अपनी बात रखते हुए कहा, “भूख और गरीबी एक गंभीर समस्या है, और इसे खत्म करने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा। ’अभिनव अभियान’ के तहत हम न केवल भोजन वितरित करेंगे, बल्कि लोगों को स्वावलंबी बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम भी चलाएंगे। हमारा लक्ष्य है कि लोग अपनी जरूरतों को खुद पूरा कर सकें और आत्मनिर्भर बन सकें।“
इस पहल से समाज में एक सकारात्मक बदलाव आने की उम्मीद है और यह अभियान भूख और गरीबी के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। अभिनव समाज की इस पहल की व्यापक सराहना हो रही है और इससे प्रेरित होकर अन्य संगठन और लोग भी इस मुहिम में शामिल होने के लिए आगे आ रहे हैं।
More Stories
कारगिल के शहीदों को मनोहर लाल ने दी श्रद्धांजलि, कहा- बिहार में भी जीतेंगे चुनाव
1 अगस्त से बदल जाएंगे ये बड़े नियम: जेब पर पड़ेगा सीधा असर
दिल्ली में उमस भरी गर्मी से हाहाकार, 30 जुलाई तक हल्की बारिश की उम्मीद
आकाशवाणी मर्यादित भाषा- संस्कृति और संस्कार देती है – वक्ता आरजेएस कार्यक्रम
भारतीय महिला सॉफ्टबॉल टीम के कोच पंकज सिंह ने की आईसीएमआर महानिदेशक से शिष्टाचार भेंट
ओडिशा में बेटियों की सुरक्षा पर सवाल: हॉस्टल में यौन शोषण, युवती पर जानलेवा हमला