नजफगढ़ मेट्रो न्यूज/नई दिल्ली/ मानसी शर्मा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब G20 के तमाम विदेशी नेताओं और प्रतिनिधियों का दिल्ली के प्रगति मैदान में आना शुरू हो गया है। IMF (अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा दिल्ली के प्रगति मैदान में जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पहुंचे।
इनके अलावा बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुटे और नाइजीरियाई राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू दिल्ली के प्रगति मैदान में G20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पहुंचे।
पीएम मोदी भारत मंडपम पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत मंडपम पहुंच चुके हैं। कुछ ही देर में दुनियाभर से आए मेहमान भी यहां पहुंचना शुरू कर देंगे। उसके बाद पीएम मोदी जी20 शिखर सम्मेलन की शुरूआत करेंगे।
बैकग्राउंट
दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को दो दिन चलने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत तैयार है। बता दें कि भारत मंडपम में सुबह 10बजे से सम्मेलन की शुरुआत होगी। वहीं पीएम मोदी 10:15 उद्घाटन भाषण देंगे। साथ ही शिखर सम्मेलन के अलावा प्रधानमंत्री मोदी आज ब्रिटेन, जापान, जर्मनी और इटली के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे दोपहर डेढ़ बजे से 3बजे तक चलेगा मुलाकातों का सिलसिला चलेगा।
दरअसल, दुनिया की 20 ताकतवर देशों का समूह जी-20 का सम्मेलन दिल्ली में होने जा रहा है। सुबह पीएम मोदी की उद्घाटन भाषण के साथ इसकी शुरूआत की जाएंगी। जिसमें सभई विदेशी मेहमान शामिल होंगे। वहीं इस आयोजन सम्मेलन दुनिया देख रही है।भारत ने जी20सम्मेलन के जरिये पूरी दुनिया को एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के वसुधैव कुटुम्बकम् का वो मंत्र दिया है जिसका विश्व की महाशक्तियां दिल खोलकर स्वागत कर रही हैं।
आज जी-20 समिट की दो होंगी बैठक
वहीं सुबह 10बजकर 30 मिनट से 1बजकर 30मिनट तक बैठक का पहला सत्र होगा। फिर दोपहर 3बजे से शाम 4बजकर 45कर दूसरा सत्र चलेगा। जिसके बाद राष्ट्रपति राष्ट्रपति मुर्मू दुनियाभर के जी20के नेताओं को डिनर देंगी खास बात ये है कि पीएम मोदी ब्रिटेन, जापान और इटली के प्रधानमंत्रियों से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे।
दिल्ली में आसमान से जमीन तक कड़ा पहरा
दिल्ली में जी20शिखर सम्मेलन का आज से आगाज हो रहा है भारत पहली बार समिट की मेजबानी कर रहा है। दिल्ली में बैठकों और मेहमानों का पहुंचने का दौर जारी है। पूरी दिल्ली में आसमान से जमीन तक कड़ा पहरा है दिल्ली पुलिस के 50हजार जवान तैनात हैं इसके अलावा सेना और NSG गार्ड भी तैनात है।होटल से लेकर सम्मेलन तक प्रतिनिधियों की आवाजाही पर सेंटर की पैनी नजर रहेगी ट्रैफिक कंट्रोल और प्रदूषण नियंत्रण पर भी नजर रहेगी।
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी