नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- आगामी चुनाव को देखते हुए भाजपा ने आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका दिया है। रविवार को राजेंद्र नगर, करोल बाग और नांगलोई विधानसभा क्षेत्रों के बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के नेता भाजपा में शामिल हुए। इसके अलावा 500 से अधिक युवा और महिला वॉलंटियर ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
भाजपा में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से विजय टाइटलर और डॉ. चंद्रकांता थे। माना जाता है कि राजेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र से राज्यसभा सदस्य व इलाके के पूर्व विधायक राघव चड्ढा और उपचुनाव में दुर्गेश पाठक की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अलावा देव नगर एमसीडी चुनाव में पार्षद प्रत्याशी रही ज्योति बडिवाल और अमरजीत सिंह ने भाजपा का दामन थामा।
इसके अलावा नांगलोई में महिला सशक्तिकरण अभियान से जुड़ी भारती रछौया, आम आदमी पार्टी यूथ विंग के संयुक्त सचिव अक्षय कुमार, राजबीर, हेमराज राठौड़, पांडव नगर के शाह आलम, वॉलेंटियर किशन कुमार समेत पांच सौ लोगों ने भाजपा की सदस्यता हासिल की। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, महामंत्री योगेन्द्र चांदोलिया, मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने पार्टी के नए सदस्यों को पार्टी के रंग का पटका एवं माला पहनाई।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी