नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- आम आदमी पार्टी ने रविवार को कहा कि लोग दिल्ली के नगर निगमों में नेतृत्व परिवर्तन चाहते हैं और 2022 के नगर निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बेदखल करने के लिए वह एक बड़ा अभियान शुरू करेगी।
आप के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पार्टी नगर निकाय चुनावों की तैयारियों को लेकर अपने संगठन को मजबूत करने का भी कार्य करेगी। वहीं, भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई ने पलटवार करते हुए कहा कि आप दावे करने के लिए स्वतंत्र है। भाजपा, दिल्ली में तीनों नगर निगमों–उत्तर, दक्षिण और पूर्वी–में लगातार तीन बार से सत्ता में काबिज है।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने रविवार को कहा कि शहर के सभी पार्षद 25 अक्टूबर को यहां बाराखंभा रोड चौराहे पर एकत्रित होकर वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’नामक अभियान के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे। दिल्ली सरकार ने वाहनों से होने वाले प्रदूषण में कटौती करने के उद्देश्य से 18 अक्टूबर को ‘‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’’ नामक पहल शुरू की थी।
यह अभियान एक महीने के लिए 18 नवंबर तक चलेगा। गोपाल राय ने एक ट््वीट में कहा, ‘‘दिल्ली में वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए कल, 25 अक्टूबर को ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान के तहत दिल्ली के माननीय पार्षद बराखम्बा रोड, रेड लाइट पर लोगों को रेड लाइट पर गाड़ी ऑफ रखने के लिए जागरूक एवं अपील करेंगे।’’
इस अभियान के लिए शहर के 100 ट्रैफिक जंक्शनों पर सुबह आठ से दोपहर दो बजे तथा दोपहर दो से रात आठ बजे की दो पालियों में 2,500 नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को तैनात किया गया है। राय ने यह भी कहा कि पटाखों की अवैध बिक्री और जमाखोरी पर नकेल कसने की रणनीति पर चर्चा के लिए एक अहम बैठक भी सोमवार को होगी। पर्यावरण मंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘पटाखों से होने वाले प्रदूषण को लेकर पुलिस के साथ कल 25 अक्टूबर को अहम बैठक होगी ताकि दीवाली पर होने वाले प्रदूषण को रोका जा सके।’’
-प्रदुषण व साफ-सफाई को बनायेगे बड़ा मुद्दा- गोपाल राय
More Stories
दिल्ली-एनसीआर में दिवाली के बाद प्रदूषण का कहर, सांस लेना हुआ मुश्किल
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की सख्ती: कमीशन को फटकार, 3 अक्टूबर को सुनवाई
दिल्ली-NCR में अचानक बदला मौसम, तेज हवा और बारिश से सड़कें जाम, कल के लिए अलर्ट जारी
टैक्स स्लैब में हुआ बड़ा बदलाव, जाने टैक्स दरें..
सावन का पहला सोमवार, दिल्ली में हुई झमाझम बारिश
दिल्ली-एनसीआर में हुई झमाझम बारिश