
नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- दिल्ली के उत्तर जिले में अपराध पर लगाम लगाने और सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में, पिकेट और गश्ती टीमों ने दो अलग-अलग स्थानों पर दो शातिर अपराधियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।
उत्तर जिले के सभी पुलिस थानों में पुलिस की उपस्थिति बढ़ा दी गई है। नियमित गश्त और विषम समय पर की जा रही यादृच्छिक पिकेट चेकिंग के तहत यह बड़ी सफलता हाथ लगी है।
पहली घटना – रूप नगर थाना क्षेत्र:
01 जुलाई की शाम को रूप नगर थाना क्षेत्र के शास्त्री मार्ग पर वजीराव पिकेट पर HC गोपाल, HC जगपाल और कॉन्स्टेबल अत्तर द्वारा पिकेट चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान, बिना हेलमेट के स्कूटी सवार दो व्यक्तियों को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन उन्होंने रुकने के बजाय स्कूटी की रफ्तार बढ़ा दी और बैरिकेड से टकराकर गिर गए।
जांच में आगे आया कि स्कूटी चला रहा व्यक्ति रोहित (33 वर्ष), निवासी आईपी कॉलोनी, स्वरूप नगर, दिल्ली था। उसकी तलाशी के दौरान एक बटन एक्टिवेटेड चाकू बरामद हुआ। उसके साथ बैठे युवक अभिनाश ने बताया कि उसने कुछ देर पहले ही लिफ्ट ली थी और रोहित के पास चाकू होने की जानकारी नहीं थी। इसलिए, पुलिस ने उसे छोड़ दिया।
आरोपी रोहित के खिलाफ थाना रूप नगर में दर्ज की गई है। पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपने पड़ोसी से स्कूटी “जरूरी काम” के बहाने ली थी। वह अक्सर अपराध करते समय विरोध से बचने के लिए चाकू साथ रखता था। वह थाना तिमारपुर का सक्रिय अपराधी है और उसके खिलाफ पहले से स्नैचिंग, सेंधमारी और चोरी के 16 मामले दर्ज हैं।
दूसरी घटना – सदर बाजार थाना क्षेत्र:
01 जुलाई 2025 को ही थाना सदर बाजार के HC विनीत कुमार, HC संदीप और HC अमित डागर क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। जब वे ईदगाह रोड स्थित सामुदायिक केंद्र के पास पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि एक संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहा है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और तलाशी के दौरान उसके पास से भी बटन सक्रिय चाकू बरामद हुआ।
आरोपी की पहचान दाऊद (21 वर्ष), निवासी कसाब पुरा, सदर बाजार, दिल्ली के रूप में हुई। उसके खिलाफ थाना सदर बाजार में मामला दर्ज किया गया। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह इलाके में डकैती की नीयत से घूम रहा था। वह सदर बाजार का सक्रिय अपराधी है और डकैती एवं आर्म्स एक्ट के 3 मामलों में पहले भी शामिल रहा है।
More Stories
हौसले और जज़्बे को सलाम: 106 वर्षीय ऐरोली की दादी बनीं लोकतंत्र की मिसाल
लच्छीवाला टोल प्लाज़ा पर भीषण सड़क हादसा
ऑपरेशन सिंदूर पर गर्जे रक्षा मंत्री: “सटीक हमला, शून्य नुकसान, सेना को सलाम”
‘सैयारा’ से छा गई अनीत पड्डा, अब ‘न्याय’ से OTT पर मचाएंगी धमाल
लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा से पहले विपक्ष का हंगामा, दो बार स्थगित हुई कार्यवाही
लेट्स ग्रूव डांस चैंपियन शिप के ऑडिशन शुभम डांस एकेडमी सूरतगढ़ में शुरू