कालकाजी/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा ने आम आदमी पार्टी व भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होने कहा कि इस बार दिल्ली की जनता आपदा और विपदा दोनों से छुटकारा चाहती है और यह मैं यूं ही नही कह रही हूं। क्योंकि कालकाजी में जनता आपदा और विपदा से इस कदर परेशान हो चुकी है कि अब परिवर्तन चाहती है यानी कांग्रेस को सत्ता में देखना चाहती है।
अलका लांबा ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी को आपदा और भारतीय जनता पार्टी को विपदा के नामों से संबोधित किया। साथ ही कांग्रेस को परिवर्तन का नाम दिया। उन्होने कहा कि मैं कालकाजी की गलियों में घूम रही हूं, जो दिल्ली की “टेंपररी मुख्यमंत्री“- जैसा कि केजरीवाल जी ने आतिशी मार्लेना के बारे में कहा- उनका क्षेत्र है। लेकिन उनके प्रचार के दौरान जनता की बदलाव की मंशा का अहसास यहां दिख रहा है।
उन्होने कहा कि पिछले 10 साल आप की सरकार दिल्ली में है लेकिन इसबार केजरीवाल क्यों ऐलान पर ऐलान कर रहे हैं। दिल्ली की जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की नैतिक जिम्मेदारी होती है लेकिन केजरीवाल तो इसे भी ऐलानों के माधयम से भुनाने की कोशिश कर रहे हैं। क्या आप ने पंजाब की जनता से किए वादे पूरे किए। पूरे 10 साल में केजरीवाल की सरकार दिल्ली में सिवाए वादों के कोई काम नही कर पाई। वहीं भाजपा भी निगम में रही लेकिन दोनो दिल्ली का विकास करने की बजाए लड़ती रही और इस झगड़े में जनता पिसती रही।
उन्होने कहा कि शीला दीक्षित जब मुख्यमंत्री थी और केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे तब दिल्ली में काम हुए थे क्योंकि दोनो ने राजनीति से ऊपर उठकर काम किया था। लेकिन आज सत्ता का लालच विकास पर भारी पड़ रहा है। भाजपा और आप दिल्ली की सत्ता पाने के लिए सारी हदें पार कर रही है। आज एलजी हर काम पर जांच बैठा रहे हैं। मैं पूछती हूं जब शीशमहल पर 33 करोड़ खर्च हुए तक तब एलजी कुछ नही बोले और केजरीवाल शराब नीति लाए तो एलजी ने रोका क्यों नही इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा और आप इस पर राजनीति कर रहे हैं और जनता को मूर्ख बनाकर वोट लेना चाहते हैं। लेकिन अब दिल्ली की जनता कांग्रेस की तरफ देख रही है और दिल्ली में दोनो पार्टियों से छुटकारा चाहती है।
उन्होने कहा कि शराब नीति का आतिशी मार्लेना को विरोध करना चाहिए था। क्यों शराब की एक पर एक बोतल फ्री दी गयी? क्यों युवाओं के शराब पीने की उम्र घटाकर 21 कर दी गयी? जनता इन सब का जवाब तो मांग ही रही है। भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे। एक-एक मंत्री को पद गंवाना पड़ा, जेल जाना पड़ा। जनता में नाराजगी है। मेरे सामने रमेश विधूड़ी हैं भाजपा से कालकाजी की जनता पूछ रही है कि वो तो दस साल सांसद रहे. क्या किया? सांसद आपके, नगर निगम आपका, केंद्रशासित प्रदेश..और आपने क्या किया? अब समय आ गया है जब दिल्ली की जनता दिल्ली में परिवर्तन चाहती है और कांग्रेस को दिल्ली की सत्ता में लाना चाहती है। उन्होने कहा कि हमने दिल्ली की जनता के बीच अच्छे उम्मीदवारों का उतारा है जो जनसेवक की भावना से काम कर सकें।
More Stories
सकारात्मक बदलाव के लिए आरजेएस प्रवासी भारतीयों के साथ “सकारात्मक दशक” का नक्शा तैयार करेगा
हम सबने ठाना है हर मतदाता का वोट डलवाना है- बलराम मीणा
एपल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन जॉब्स बनीं ‘कमला’, महाकुंभ में करेंगी कल्पवास
दिल्ली बीजेपी में फिर हुई नुपुर शर्मा की एंट्री, बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने की अटकलें
इंडिया गठबंधन पर उठने लगे सवाल, कांग्रेस नेता ने कहा, क्यों बना इंडिया गठबंधन?
केजरीवाल का एक और ऐलान, ‘गली-मोहल्लो में सिक्योरिटी गार्ड के लिए देंगे पैसा’