नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/शिव कुमार यादव/- सोमवार को नजफगढ़ निगम जोन के दिचाऊं वार्ड की पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान यूपीएससी में 596वीं रैंक लेकर चयनित हुए नजफगढ़ के वरूण यादव को मिलने उनके घर पंहुची और वरूण को इस सफलता पर बधाई दी। उन्होने वरूण यादव को बुका व शॉल भेंटकर उनका अभिनंदन भी किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि नजफगढ़ देहात में प्रतिभाओं की कमी नही है। आज हमारा क्षेत्र पूरी दिल्ली में हर तरह से नंबर-वन बना हुआ है फिर चाहे वह खेल का क्षेत्र हो या फिर पढ़ाई का। इस अवसर पर नजफगढ़ मैट्रो न्यूज के संपादक शिव कुमार यादव व टाईमस ऑफ इंडिया के सब एडिटर जी आर भास्कर ने भी वरूण को बधाई दी।
पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान ने वरूण यादव से करीब एक घंटे तक बात की और उनकी सफलता व मेहनत के बारें में जाना। उन्होने कहा कि सम्मान से बच्चों का न केवल हौंसला बढ़ता है बल्कि दूसरे बच्चों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होने वरूण यादव को बर्फी खिलाते हुए कहा कि आपकों देश सेवा के लिए जो भी फील्ड मिले आप उसे अपनी जिम्मेदारी समझकर ईमानदारी से देशहित व लोकहित में काम करें यही आप से हमारी अपेक्षा है।
उन्होंने वरूण यादव के पिता एडवोकेट उमेश यादव व उनकी माताजी से भी मुलाकात की और बच्चें को अच्छे संस्कार देने के लिए बधाई दी। वरूण के पिता उमेश यादव में पार्षद महोदया का आभार प्रकट किया और उनको क्षेत्र की अग्रणी शुभ चिंतक के रूप में संबोधित किया।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी