
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/शिव कुमार यादव/- सोमवार को नजफगढ़ निगम जोन के दिचाऊं वार्ड की पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान यूपीएससी में 596वीं रैंक लेकर चयनित हुए नजफगढ़ के वरूण यादव को मिलने उनके घर पंहुची और वरूण को इस सफलता पर बधाई दी। उन्होने वरूण यादव को बुका व शॉल भेंटकर उनका अभिनंदन भी किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि नजफगढ़ देहात में प्रतिभाओं की कमी नही है। आज हमारा क्षेत्र पूरी दिल्ली में हर तरह से नंबर-वन बना हुआ है फिर चाहे वह खेल का क्षेत्र हो या फिर पढ़ाई का। इस अवसर पर नजफगढ़ मैट्रो न्यूज के संपादक शिव कुमार यादव व टाईमस ऑफ इंडिया के सब एडिटर जी आर भास्कर ने भी वरूण को बधाई दी।

पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान ने वरूण यादव से करीब एक घंटे तक बात की और उनकी सफलता व मेहनत के बारें में जाना। उन्होने कहा कि सम्मान से बच्चों का न केवल हौंसला बढ़ता है बल्कि दूसरे बच्चों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होने वरूण यादव को बर्फी खिलाते हुए कहा कि आपकों देश सेवा के लिए जो भी फील्ड मिले आप उसे अपनी जिम्मेदारी समझकर ईमानदारी से देशहित व लोकहित में काम करें यही आप से हमारी अपेक्षा है।

उन्होंने वरूण यादव के पिता एडवोकेट उमेश यादव व उनकी माताजी से भी मुलाकात की और बच्चें को अच्छे संस्कार देने के लिए बधाई दी। वरूण के पिता उमेश यादव में पार्षद महोदया का आभार प्रकट किया और उनको क्षेत्र की अग्रणी शुभ चिंतक के रूप में संबोधित किया।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा