मानसी शर्मा / – मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए,संजय शुक्ला समेत कांग्रेस के कई नेता BJP में शामिल हो गए हैं। संजय शुक्ला के BJPमें शामिल होने पर कैलाश विजयवर्गीय ने भी उनका मजाक उड़ाया था। राज्य की मोहन यादव सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार (9 मार्च) को BJPमें शामिल होते हुए विधानसभा चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी रहे संजय शुक्ला को भगवा गमछा पहनाया। इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने संजय शुक्ला से मजाक करते हुए कहा, ”विधानसभा चुनाव के दौरान मैंने आपकी बहुत गालियां सुनीं और अब मैं आपको BJPमें शामिल करवा रहा हूं।”
कैलाश विजयवर्गीय के BJPमें शामिल होने के दौरान वहां मौजूद नेताओं ने संजय शुक्ला पर मजाक करते हुए जमकर ठहाके लगाए। कैलाश विजयवर्गीय का यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जब यह घटना घट रही थी तब मंच पर प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, मुख्यमंत्री डॉ। मोहन यादव समेत भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
कैलाश विजयवर्गीय का मजेदार अंदाज
एमपी विधानसभा चुनाव 2023 में एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे BJPऔर कांग्रेस के दिग्गज नेता जब एक ही पार्टी में शामिल हुए तो उनके बीच इंदौरी अंदाज में बातचीत शुरू हो गई। मध्य प्रदेश में डॉ। मोहन यादव सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने BJPकार्यालय में पूर्व विधायक संजय शुक्ला को BJPमें शामिल कराया। जब राजनीतिक मंच से कहा गया कि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर के पूर्व विधायक संजय शुक्ला को दुपट्टा पहनाकर BJPमें उनका स्वागत करेंगे तो कैलाश विजयवर्गीय भी मुस्कुरा दिए। उन्होंने संजय शुक्ला के गले में भगवा दुपट्टा डालते हुए कहा, ”बहुत गालियां सुनी हैं आपकी, अब BJPज्वाइन करा रहा हूं।”
कांग्रेस के पूर्व नेताओं की भाषा अचानक बदली
BJPमें शामिल होते ही कांग्रेस के पूर्व नेताओं की भाषा अचानक बदल गई। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ। मोहन यादव की तारीफ की। इस दौरान उन्होंने अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस को भी जमकर कोसा। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी समेत BJPमें शामिल हुए पूर्व विधायकों ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी 29 सीटें BJPकी झोली में आएंगी।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी