
नई दिल्ली/क्रिकेट/सिमरन मोरया/- दोनों टीमों के हेड टु हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो आरसीबी का राजस्थान पर पलड़ा भारी है। दोनों के बीच कुल 33 मुकाबले खेले गए हैं, इनमें आरसीबी ने 16 मैच जीते जबकि राजस्थान को 14 मुकाबलों में जीत मिली है। वहीं, तीन मैच बेनतीजा रहे हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बृहस्पतिवार को यहां आईपीएल के मैच में जब राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगा तो उसका लक्ष्य अपने घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम में रिकॉर्ड में सुधार करना होगा। आरसीबी ने इस मैदान में अभी तक जो तीन मैच खेले हैं उन सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा है। कप्तान की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी क्योंकि संजू सैमसन मांसपेशियों में खिंचाव से उबर रहे हैं। राजस्थान की उम्मीदें जीत से ही कायम रहेंगी।
पिछली हार का बदला लेना चाहेगी राजस्थान
इस मैच में राजस्थान आरसीबी से पिछली हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी। दरअसल, मौजूदा सत्र में यह दोनों टीमों की दूसरी भिड़ंत है। 13 अप्रैल को जयपुर में खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने राजस्थान को उनके घर में नौ विकेट से हराया था। रजत पाटीदार के नेतृत्व वाली टीम फिलहाल अंक तालिका में चौथे पायदान पर है। उनके खाते में 10 अंक और 0.472 का नेट रन रेट है। वहीं, राजस्थान आठ में से छह गंवाने के बाद चार अंक लेकर आठवें स्थान पर हैं।
आरसीबी का राजस्थान पर पलड़ा भारी
दोनों टीमों के हेड टु हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो आरसीबी का राजस्थान पर पलड़ा भारी रहा है। दोनों के बीच कुल 33 मुकाबले खेले गए हैं, इनमें आरसीबी ने 16 मैच जीते जबकि राजस्थान को 14 मुकाबलों में जीत मिली है। वहीं, तीन मैच बेनतीजा रहे हैं। राजस्थान के खिला आरसीबी का उच्चतम स्कोर 200 रहा है जबकि राजस्थान ने इस टीम के खिलाफ 217 रन का उच्चतम स्कोर बनाया है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 इस प्रकार है
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
राजस्थान रॉयल्स: वैभव सूर्यवंशी, यशस्वी जायसवाल, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे।
More Stories
कुख्यात गैंगस्टर नवीन खाती समेत तीन शातिर हथियार सप्लायर गिरफ्तार
एक पेड़ मां के नाम के तहत नजफगढ़ में किया गया पौधारोपण
स्वर्गीय रघुवीर सिंह वर्मा को रस्म पगड़ी के अवसर पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
हंगामे की भेंट चढ़ी एमसीडीं सदन की बैठक
भारत सरकार ने अश्लील सामग्री परोसने वाले 25 एप-वेबसाइट्स पर लगाया बैन
यूके की 26 कंपनियां भारत में करेंगी निवेश- एफटीए