नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- 1857 के महान क्रांतिकारी अमर शहीद राव तुलाराम की 196वीं जयंती जाफरपुर के राव तुलाराम अस्पताल परिसर में पूरी श्रद्धा व धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर राव तुलाराम समिति ने हवन कर महान क्रांतिकारी अमर शहीद राव तुलाराम को अपने श्रद्धाजंलि अर्पित की। वहीं समिति के सदस्यों ने अस्पताल में मरीजों को फल व मास्क भी बांटें।
इस संबंध में जानकारी देते हुए राव तुलाराम समिति के अध्यक्ष अतर सिंह यादव ने बताया कि पिछले 2 साल से कोरोना महामारी को लेकर राव तुलाराम जी की जयंती सिर्फ औपचारिक रूप से ही मनाई जा रही हैं। इस बार भी कोरोना का साया छाया हुआ हैं जिसे देखते हुए प्रशासन से बहुत की कम संख्या की अनुमति मिली थी। आज हमने सीमित संख्या में इक्ट्ठे होकर महान क्रांतिकारी योद्धा को श्रद्धाजंलि देते हुए उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इसके साथ ही अस्पताल परिसर में हवन का आयोजन किया गया जिसमें अस्पताल के चिकित्सकों व समिति के सदस्यों ने भाग लिया। इसके बाद समिति के सदस्यों ने अपने योद्धा की याद में अस्पताल परिसर में मरीजों को फल व मास्क बांटे। इस अवसर पर नारायण सिंह यादव, अनिल डागर, अस्पताल प्रबंधन व समिति के सदस्यों ने अपने श्रद्धासुमन शहीद को अर्पित किये।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी