महाराष्ट्र/अनीशा चौहान/- महाराष्ट्र में जन्माष्टमी के अवसर पर जगह-जगह दही हांडी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में शनिवार रात घणसोली में आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शामिल हुए, जहां एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम खत्म होने के बाद जैसे ही शिंदे मंच से उतरने लगे, तभी भारी संख्या में कार्यकर्ता मंच पर चढ़ गए। भीड़ का दबाव इतना बढ़ गया कि मंच अचानक टूट गया और अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद मौके पर भगदड़ जैसे हालात बन गए, हालांकि गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
सुरक्षा कर्मियों की सूझबूझ से बची जान
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि मंच पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के साथ भारी भीड़ मौजूद थी। अचानक मंच का संतुलन बिगड़ा और वह धड़ाम से गिर पड़ा। सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए शिंदे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हादसे के बाद वहां मौजूद कार्यकर्ताओं और लोगों ने राहत की सांस ली।
मुंबई में 2 गोविंदाओं की मौत, 210 घायल
वहीं, बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने जानकारी दी कि मुंबई में जन्माष्टमी के दही हांडी उत्सव के दौरान अलग-अलग हादसों में 2 गोविंदाओं की मौत हो गई और 210 लोग घायल हो गए। घायलों में से 68 का इलाज अभी भी जारी है, जबकि 142 को छुट्टी दे दी गई है। मानखुर्द में दही हांडी बांधते समय गिरने से एक गोविंदा, जगमोहन शिवकिरण चौधरी की मौत हो गई। इसके अलावा, एक अन्य घटना में 14 वर्षीय लड़के की भी जान चली गई।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित