नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/रोहिणी/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- रोहिणी के बेगमपुर इलाके में शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. गोगी गैंग का शार्प शूटर एनकाउंटर में ढेर हो गया है. फायरिंग के दौरान दो पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी है हालांकि दोनो पुलिसकर्मी अब खतरे से बाहर बताये जा रहे है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज थे।
रोहिणी जिले के डीसीपी प्रणव तायल ने शुक्रवार को एनकाउंटर पर मीडिया से जानकारी साझा करते हुए बताया कि मारे गए बदमाश का नाम दीपक उर्फ बच्ची टाइगर है जो गोगी गैंग का शार्प शूटर था। वह पिछले दिनों टिल्लू गैंग के एक शूटर दीपक राधे की हत्या में शामिल था। साथ ही इसके ऊपर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं। जब पुलिस दीपक उर्फ बच्ची तक पहुंची तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें दो कॉन्स्टेबल विकास और सन्नी को गोली लगी जो मामूली रूप से घायल हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की जिसमें दीपक उर्फ बच्ची को गोली लगी और वह मौके पर ही ढेर हो गया.। सूत्रों के अनुसार दीपक हरियाणा के जींद का रहने वाला था और हत्या के एक मामले में फरार था।
जानकारी के अनुसार एनकाउंटर के दौरान कई राउंड गोलियां चलाई गईं। मारा गया बदमाश बीते दिनों रोहिणी के ही ज्ञछ काटजू इलाके में हुई राधे नाम के युवक की हत्या के मामले में वांटेड था। घायल पुलिसकर्मियों की हालत स्थिर है. बेगमपुर थाना पुलिस टीम ने मामले में एनकाउंटर किया है। घटना में आगे की जांच जारी है।


More Stories
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन
अमित शाह की सियासी ताकत और सत्ता में भूमिका पर सियासी बहस तेज
दिल्ली हाईकोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज
संस्कृत और देवनागरी के प्रचार में उत्कृष्ट योगदान पर प्रो. डॉ. मूल चन्द सम्मानित
महान गौ-भक्त और दानवीर बांके पहलवान जी ने फिर जीता लोगों का दिल
टाटा मुंबई मैराथन 2026: 35 हजार धावकों की ऐतिहासिक भागीदारी