दिल्ली एनसीआर/अनीशा चौहान/- गुरूग्राम में अरावली ट्रेल ब्लेज़र्स (एटीबी) द्वारा आयोजित स्टारी नाइट मैराथन का आठवां संस्करण शनिवार रात 20 अप्रैल को हुआ। जिसमे दिल्ली-एनसीआर में दौड़ने वाले सभी ग्रुपो से 3500 धावको ने बढचढ कर भाग लिया। जिसमें बीआरजी ग्रुप के धावकों ने लगभग सभी श्रेणियों में अपनी प्रतिभा का लौहा मनवाते हुए पूरी तरह से छा गये।
यह दौड दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के एलिवेटिड रोड पर आयोजित हुई, प्रतिभागियों को इस प्रतिष्ठित मार्ग पर दौड़ने का एक अनूठा अवसर प्रदान हुआ। इस आयोजन में फुल मैराथन (42 किमी), हाफ मैराथन (21 किमी), साथ ही 10 किमी, 5 किमी और 3 किमी श्रेणियां शामिल की गई।
मैराथन रात 9 बजे सुभाष चौक से शुरू होकर घमरोज टोल प्लाजा पर तक कराई गई। एटीबी के अनुसार, यह देश की सबसे बड़ी रात्रि दौड़ है। दीपक छिल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि मैराथन का उद्देश्य महिला सशक्तीकरण को बढाना है।
बहादुरगढ रर्नस ग्रुप से 105 धावक मैदान पर उतरे और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
बीआरजी ग्रुप से सुनिल बेनीवाल, जसवीर जून, भोजराज ने लाइफ की पहली 42 किलोमीटर दौड सफलतापूर्वक पूरी की। नरेन्द्र जागडा ने 42 किलोमीटर दौड में आयु वर्ग मे दूसरा स्थान हासिल किया, देशराज ने 40$ 10 किलोमीटर में तृतीय स्थान, कृष्ण मूर्ति ने 5 किलोमीटर ओपन में तृतीय स्थान पर, वही प्रवीण सांगवान, दीपक छिल्लर, गुलाब सिंह ने 4 घंटे से कम समय मे दौड़ पूरी कर टीम बीआरजी के धावको का हौसला बढाया।
नारी शक्ति में बीआरजी ग्रुप की महिलाओ में डा किरण छिल्लर, अंजुम कपूर, कोमल अरोड़ा, नीति भोला, निधि, पूनम अग्रवाल, पूनम वर्मा, संध्या भोला, सारिका शर्मा, उर्मिला डबास ने सफलतापूर्वक दौड पूरी कर समाज मे नारी शक्ति का प्रबल संदेश दिया।
वही धर्मवीर, प्रवीन सांगवान, दीपक विजयरन, अजय, अमनदीप, अमर नाथ, आरज़ू गिल, भोज राज, बह्म प्रकाश, दीपक, धैर्य, जसबीर हुडा, कौशल शर्मा कृष्ण, राकेश डबास लक्ष्य, लक्ष्मण, नरेंद्र, नवनीत सिंह, पी गिरीश कुमार, पुष्कर, रत्नम, राजेश कुमार, राजेश रघुवंशी, रामबीर जी, रमेश कुमार शर्मा, रणबीर सांगवान, रंजन अग्रवाल, रत्नेश सिंह, रविंदर दहिया, रोहित चहल, रोहतास कुमार, एस डिपिन नायर, संदीप, शैलेश बिडालिया, शलभ खरे, शरनम सिंह, सुभाष रावत, सुनील कुमार, सुनील सीकरी, सुरेंद्र गुलिया, त्रिलोक चंद, तुषार गौड़, वेद प्रकाश, विपिन तिवारी, विष्णु दत्त पन्त, अश्वनी ग्रोवर, सदीप दहिया, परदीप दहिया ने सफलतापूर्वक दौड पूरी कर बीआरजी की शक्ति का प्रदर्शन किया।
वही रविवार सुबह गुडगाव में ही मिलेनियम सिटी हाफ मैराथन में बीआरजी से 20 धावको ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में दीपक छिल्लर को अम्बेस्डर के रुप में आमंत्रित किया गया। बीआरजी ग्रुप से 5 किलोमीटर में अश्विन दहिया, ओपन वर्ग में प्रथम स्थान, धर्मवीर दूसरे स्थान व 45$ आयु वर्ग में पहले स्थान पर रहे। चंदन ओपन वर्ग में तीसरे स्थान पर रहे, राजेश रघुवंशी 10 किमी 50$ आयु में चतुर्थ स्थान पर व
गुलाब सिंह 21 किलोमीटर में 9वें स्थान पर रहे।
सभी विजेताओ को मोमटो और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। बहादुरगढ शहर के लोगो ने सभी विजेताओ को ढेर सारी शुभकामनाए दी आगे भी बेहतर प्रदर्शन कर बहादुरगढ शहर का नाम रोशन करने की कामना की।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी