मानसी शर्मा / – आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, संजय सिंह राज्यसभा में सांसद की शपथ नहीं ले पाएंगे। संजय सिंह को राज्यसभा सभापति ने शपथ लेने की अनुमति नहीं दी है। सभापति ने कहा है कि फिलहाल ये मामला विशेषाधिकार समिति के पास है।
बता दें, आप के नेता संजय सिंह को राउज एवेन्यू कोर्ट की ओर से आंशिक राहत दी गई थी। अदालत ने संजय सिंह को जेल से बाहर आकर राज्यसभा में शपथ लेने की अनुमति दी थी। लेकिन मेन मौके पर शपथ ग्रहण से ठीक पहले ही राज्यसभा सभापति ने सांसद के तौर पर संजय सिंह को शपथ लेने की अनुमति देने से इनकार कर दिया।
ईडी ने नहीं किया विरोध
दरअसल,गुरुवार 1फरवरी को संजय सिंह ने अंतरिम जमानत के लिए याचिका डाला था। संजय सिंह ने 7 दिन की अंतरिम बेल की मांग की थी। जिससे वो 5 फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा ले सकें। साथ ही जिससे वो 5 फरवरी से 9 फरवरी तक चलने वाले संसद सत्र में हिस्सा ले सकें। ईडी ने भी संजय सिंह की मांग का विरोध नहीं किया है। लेकिन कोर्ट ने संजय सिंह की अंतरिम जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें केवल 5 फरवरी को शपथ लेने की अनुमति दी थी।
नहीं मिली अनुमति
दूसरी तरफ संजय सिंह के वकील रजत भारद्वाज का कहना था कि अंतरिम जमानत की मांग पर ज्यादा जोर नहीं दिया जा रहा क्योंकि आम आदमी पार्टी के नेता को 7फरवरी को उनके खिलाफ दायर एक अन्य मामले में सुनवाई के लिए सुल्तानपुर जाना पड़ेगा। बेल के बजाय उन्हें केवल जाने की अनुमति मिल सकती है और 5फरवरी को राज्यसभा सदस्य के रूप में संजय सिंह शपथ ले सकते हैं। लेकिन, आज राज्यसभा सभापति ने आप नेता को शपथ लेने की भी अनुमति नहीं दी।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी