
देश-विदेश/शिव कुमार यादव/- चीन के उप विदेश मंत्री सुई वेईडोंग 12 और 13 जून को दो दिन की भारत यात्रा पर है। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई। इससे पहले विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने आज चीन के उप विदेश मंत्री से मुलाकात की। मिस्त्री ने चीनी उप मंत्री को कैलाश मानसरोवर की यात्रा फिर से शुरू करने को लेकर धन्यवाद दिया।

इसके अलावा दोनों देशों के बीच जल विज्ञान संबंधी डेटा सहयोग बढ़ाने और सीमा पार नदियों में सहयोग बढ़ाने के लिए विशेषज्ञ स्तरीय तंत्र को लेकर बैठक के दौरान चर्चा हुई।

बता दें कि इससे पहले जनवरी में हुई बातचीत के दौरान दोनों देशों ने कैलाश मानसरोवर की यात्रा को लेकर सहमति जताई थी। इसके अलावा सीमापार नदियों के पानी के सहयोग को लेकर दोनों देशों के बीच बातचीत हुई। दोनों देशों के बीच अब तक हवाई संबंध बहाल नहीं हुए हैं।

एससीओ सम्मेलन में जा सकते हैं पीएम मोदी
इस बीच खबर है कि दोनों देशों के बीच संबंध एक बार फिर सामान्य हो सकते हैं। इसकी वजह पीएम मोदी का प्रस्तावित चीन दौरे पर जाना। हालांकि इसको लेकर अभी तक भारत ने कोई स्वीकृति नहीं दी है। चीन ने एससीओ शिखर सम्मेलन के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित किया है। हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच हुए तनाव को फिलहाल अलग रखा जा रहा है। लेकिन भारत अपने रिश्तों को लेकर ओवरऑल समीक्षा करने के पक्ष में है। चाहे वह पाकिस्तान का मुद्दा हो या हिंद महासागर का।
More Stories
पुणे की रेव पार्टी में छापा: एनसीपी नेता एकनाथ खडसे के दामाद शामिल, सात गिरफ्तार
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को 24 घंटे में मारने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
सिर्फ़ माँ के नाम पर ही एक पेड़ नहीं बल्कि युवाओं के नाम पर भी एक पेड़ लगाएं – नीलम कृष्ण पहलवान
प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान योजना के दायरे में कटौती, अब इन बीमारियों का नहीं मिलेगा मुफ्त इलाज
सपा मंच पर मचा बवाल: कुर्सी को लेकर गुटों में भिड़ंत, हाथापाई तक पहुंचा मामला
मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से हड़कंप, 6 श्रद्धालुओं की मौत; सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान