
नजफगढ़ मेट्रो न्यूज/ बॉलीवुड / मानसी शर्मा – बॉलीवुड की क्वीन एक्ट्रेस कंगना रनौत को अक्सर दूसरे स्टार्स पर हमला बोलते देखा जाता है। ऐसा बहुत कम होता है जब वो किसी स्टार या उनकी फिल्म की तारीफ करती हों। लेकिन शाहरुख खान की ‘जवान’ रिलीज होने के मौके पर एक्ट्रेस ने फिल्म की जमकर तारीफें की हैं। यहां तक कि कंगना ने शाहरुख खान को गॉड ऑफ सिनेमा करार दे दिया है। शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और कंगना रनौत ने ‘जवान’ की रिलीज के पहले दिन अपनी इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की है और ‘जवान’ के लिए पर शाहरुख खान के साथ-साथ फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी है।
एक्ट्रेस ने ‘जवान’ का पोस्टर शेयर करते हुए लंबा सा नोट लिखा है। कंगना ने अपने पोस्ट में लिखा – ‘नब्बे के दशक के अल्टीमेट लवर बॉय बने, फिर लंबे समय तक स्ट्रगल किया। चालीस की उम्र से लेकर 50 के मध्य तक अपनी ऑडियंस से फिर संबंध बैठाने की कोशिश की और अब अपने 60 (लगभग) की उम्र में सबसे बेहतरीन मास सुपर हीरो बनकर उभरे हैं। रियल लाइफ सुपर हीरो। मुझे वह समय याद है जब लोगों ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया था और उनकी पसंद का मजाक उड़ाया था, लेकिन उनका संघर्ष उन सभी कलाकारों के लिए एक मास्टर क्लास है, जो लंबे करियर का आनंद ले रहे हैं, लेकिन उन्हें फिर से दर्शकों के साथ कनेक्शन बिठाने की जरूरत है।
कंगना ने अपने पोस्ट में आग लिखा -‘शाहरुख खान सिनेमा के भगवान हैं जिनकी भारत को जरूरत है। लेकिन, सिर्फ हग या डिंपल के लिए ही नहीं, बल्कि दुनिया को बचाने के लिए भी जरूरत है। आपकी लगन, मेहनत और विनम्रता को नमन किंग खान.’
जवान की रिलीज के बाद एक बात तो तय है कि शाहरुख खान के फैंस कभी भी 7 सितंबर को भूलने वाले नहीं हैं। दर्शकों के ऊपर जवान का जो फीवर चढ़ा है, उसे देखने के बाद तो यही लग रहा है।
More Stories
कारगिल के शहीदों को मनोहर लाल ने दी श्रद्धांजलि, कहा- बिहार में भी जीतेंगे चुनाव
1 अगस्त से बदल जाएंगे ये बड़े नियम: जेब पर पड़ेगा सीधा असर
दिल्ली में उमस भरी गर्मी से हाहाकार, 30 जुलाई तक हल्की बारिश की उम्मीद
आकाशवाणी मर्यादित भाषा- संस्कृति और संस्कार देती है – वक्ता आरजेएस कार्यक्रम
भारतीय महिला सॉफ्टबॉल टीम के कोच पंकज सिंह ने की आईसीएमआर महानिदेशक से शिष्टाचार भेंट
ओडिशा में बेटियों की सुरक्षा पर सवाल: हॉस्टल में यौन शोषण, युवती पर जानलेवा हमला