क्रिकेट/अनीशा चौहान/- एशिया कप में पाकिस्तान और यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) के बीच 17 सितंबर को खेले गए मुकाबले के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। मैच के पावरप्ले के आखिरी ओवर में गेंदबाज की फेंकी गई थ्रो गलती से अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे के सिर पर जा लगी। चोट लगने के बाद अंपायर तुरंत मैदान से बाहर चले गए और खेल को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा।
फिजियो ने किया अंपायर का इलाज
जैसे ही गेंद अंपायर के सिर पर लगी, गेंदबाज सैम अयूब और बाकी खिलाड़ी उनके पास पहुंचे। अयूब ने अंपायर की कैप उतारी और तुरंत पाकिस्तान की टीम के फिजियो को बुलाया गया। फिजियो ने कंकशन टेस्ट किया और प्राथमिक उपचार के बाद अंपायर को मैदान से बाहर ले जाया गया। उनकी जगह रिज़र्व अंपायर बांग्लादेश के गाजी सोहेल ने मैच की जिम्मेदारी संभाली।
वसीम अकरम की टिप्पणी पर विवाद
घटना के समय पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर वसीम अकरम कमेंट्री कर रहे थे। उन्होंने मजाक में गेंदबाज के थ्रो को “बुल्सआई” कहते हुए कहा— “सीधे अंपायर के सिर पर लगी गेंद, क्या थ्रो थी।” हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि फील्डर का एक काम है कि अंपायर को नहीं मारना चाहिए। लेकिन सोशल मीडिया पर कई फैन्स उनकी इस टिप्पणी से नाराज़ हो गए। उनका कहना था कि ऐसी गंभीर स्थिति पर हल्के-फुल्के शब्दों का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए था।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित