मानसी शर्मा / – बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही। अब पुलिस ने उनके खिलाफ 1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। एल्विश के अलावा इस मामले में 7 और लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। इस चार्जशीट में एल्विश का सपेरों से संपर्क बताया गया है। इसके साथ ही कई सबूत भी जुटाए गए हैं।
इस चार्जशीट में रेव पार्टी आयोजित करने और सांपों के जहर की सप्लाई के मामले में फंसे एल्विश सहित अन्य के खिलाफ 24 गवाहों के बयान को दर्ज किया गया है। इस आरोप पत्र में नोएडा पुलिस ने कहा है कि एल्विश का जेल भेजे गए सभी सपेरे से संपर्क था। आरोपी सांपों के जहर की खरीद फरोख्त के काले धंधे में शामिल था।
पर्याप्त सबूतों को पेश किया गया
इस आरोप पत्र में यूट्यूबर के खिलाफ लगी एनडीपीएस की धाराओं का आधार भी बताया गया है इसके साथ ही उसके सहयोगियों पर आरोपों की पुष्टी की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई की डिपार्मेंट ऑफ फॉरेंसिक मेडिसिन टॉक्सिकोलॉजी के विशेषज्ञों की सलाह भी इसमें शामिल है। इस मामले पर डीपी नोएडा विद्यासागर मिश्र ने बताया कि सभी नाम ज्यादा आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। पर्याप्त सबूतों को अदालत के सामने पेश किया गया है।
क्या है मामला?
नोएडा पुलिस ने 8 नवंबर को रेव पार्टी में सांप के जहर के इस्तेमाल के मामले में FIR दर्ज की थी। इस मामले में एल्विश यादव भी आरोपी है। इस केस में पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। इसमें राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ शामिल हैं। राहुल के पास पुलिस को 20ml जहर मिला था। इस छापामार कार्रवाई के दौरान पकड़े गए लोगों के पास से 5 कोबरा सांप, एक घोड़ा पछाड़, एक अजगर और दो दोमुंहां सांप तथा सांप का जहर भी बरामद हुआ था। इस मामले में जो लोग पकड़े गए थे उन्हीं से पूछताछ के दौरान एल्विश यादव का नाम भी सामने आया था।
More Stories
दिल्ली के बाहरी और ग्रामीण इलाकों में सार्वजनिक परिवहन सुविधा को बढ़ावा देने के लिए नया बस रूट शुरू
जम्मू कश्मीर विधानसभा में धारा 370 पर फिर मचा बवाल, विधायकों के बीच हुई हाथापाई
माइग्रेन के दर्द से हैं परेशान! ये आयुर्वेदिक नुस्खे आएंगे काम, मिलेगा आराम
राम मंदिर के मामले में विदेशी मीडिया पर लगाया था आरोप, अब ट्रंप सरकार के CIA चीफ बन सकते हैं काश पटेल
ट्रंप की वापसी से भारतीय एक्सपोर्ट पर पड़ सकता है बड़ा असर, क्या भारत पर भी टैरिफ बढ़ाएंगा अमेरिका?
‘जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई’, मीरापुर में विपक्ष पर बरसे CM योगी आदित्यनाथ