
नई दिल्ली/अनिशा चौहान/ – LPG सिलेंडर की कीमत में आज बदलाव हुआ है और यह सस्ता हो गया है। LPG सिलेंडर के रेट में 30-31 रुपये की कटौती की गई है और यह आज 1 जुलाई से लागू हो गई है। LPG के रेट में यह कटौती मामूली है और 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के लिए है। इस कटौती के प्रभाव से रेस्तरां मालिकों और ढाबा मालिकों जैसे वाणिज्यिक LPG उपयोगकर्ताओं को सस्ता सिलेंडर मिलेगा। हालांकि, घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
आपके शहर में कितना सस्ता हुआ गैस सिलेंडर?
राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर 30 रुपये सस्ता होकर 1646 रुपये का हो गया है। जून में इसकी कीमत 1676 रुपये प्रति सिलेंडर थी।
कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर 31 रुपये सस्ता होकर 1756 रुपये का हो गया है। जून में इसकी कीमत 1787 रुपये प्रति सिलेंडर थी।
मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 31 रुपये सस्ता होकर 1598 रुपये का हो गया है। जून में इसकी कीमत 1629 रुपये प्रति सिलेंडर थी।
चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर 30 रुपये सस्ता होकर 1809.50 रुपये का हो गया है। जून में इसकी कीमत 1840.50 रुपये प्रति सिलेंडर थी।
अन्य राज्यों में आज से कमर्शियल सिलेंडर के दाम
बिहार की राजधानी पटना में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत घटकर 1915.5 रुपये हो गई है। वहीं, गुजरात के अहमदाबाद में 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 1665 रुपये सस्ता हो गया है।
घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं
घरेलू 14.2 किलोग्राम वाले LPG सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है और ये अपने पिछले दाम पर ही स्थिर हैं। जानिए क्या हैं इनके रेट-
दिल्ली में घरेलू LPG सिलेंडर 803 रुपये में मिल रहा है।
कोलकाता में घरेलू LPG सिलेंडर 803 रुपये में मिल रहा है।
मुंबई में घरेलू LPG सिलेंडर 802.50 रुपये में उपलब्ध है।
चेन्नई में घरेलू LPG सिलेंडर 818.50 रुपये में उपलब्ध है।
More Stories
हौसले और जज़्बे को सलाम: 106 वर्षीय ऐरोली की दादी बनीं लोकतंत्र की मिसाल
लच्छीवाला टोल प्लाज़ा पर भीषण सड़क हादसा
ऑपरेशन सिंदूर पर गर्जे रक्षा मंत्री: “सटीक हमला, शून्य नुकसान, सेना को सलाम”
‘सैयारा’ से छा गई अनीत पड्डा, अब ‘न्याय’ से OTT पर मचाएंगी धमाल
लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा से पहले विपक्ष का हंगामा, दो बार स्थगित हुई कार्यवाही
लेट्स ग्रूव डांस चैंपियन शिप के ऑडिशन शुभम डांस एकेडमी सूरतगढ़ में शुरू