नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, प्रफुल्ल पटेल, किरेन रिजिजू और अर्जुन राम मेघवाल समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। नामांकन प्रक्रिया के दौरान पीएम मोदी ने उनके पहले प्रस्तावक के रूप में हस्ताक्षर किए।

यह आयोजन एनडीए की मजबूती और एकता का प्रतीक रहा। सभी सहयोगी दलों के नेता एक मंच पर एकजुट नजर आए और राधाकृष्णन के समर्थन का ऐलान किया। इसे आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले गठबंधन की रणनीतिक ताकत का संदेश माना जा रहा है।
एनडीए ने दिखाई रणनीतिक एकजुटता
बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने रविवार को संसदीय बोर्ड की बैठक में सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना था। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और कई वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया था। घोषणा के तुरंत बाद सहयोगी दलों ने भी राधाकृष्णन के समर्थन का ऐलान कर दिया। राजनीतिक अनुभव और प्रशासनिक क्षमता के कारण राधाकृष्णन एनडीए की ओर से एक मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं।
सीपी राधाकृष्णन का राजनीतिक सफर
20 अक्टूबर 1957 को तमिलनाडु के तिरुप्पुर में जन्मे चंद्रपुरम पोनुसामी राधाकृष्णन ने चार दशकों से अधिक समय तक राजनीति और सामाजिक जीवन में सक्रिय योगदान दिया है। वे 31 जुलाई 2024 से महाराष्ट्र के राज्यपाल के पद पर कार्यरत हैं। इससे पहले वे झारखंड के राज्यपाल रह चुके हैं और तेलंगाना व पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल चुके हैं। राधाकृष्णन का लंबा अनुभव और गहरी राजनीतिक समझ एनडीए की उपराष्ट्रपति पद की दावेदारी को और मजबूत बनाती है।


More Stories
चांदनी चौक में शॉपिंग के दौरान वारदात, पुलिस ने दिखाई तत्परता
सीसीटीवी और स्थानीय सूचना से मिला सुराग, आरोपी गिरफ्तार
चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़ में सांसद मनोज तिवारी का भव्य स्वागत, डूसू अध्यक्ष आर्यन मान को दी शुभकामनाएं
‘बी.आर.जी. जो जीता वही सिकंदर 2026’ का ताज पहनने वाला अगला सिकंदर कौन बनेगा?
एटा में दिल दहला देने वाली वारदात: 90 मिनट में एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या