मानसी शर्मा /- अगले महीने महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले है। जिसके लिए सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर रही है। इसी कड़ी में, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) पार्टी से सना मलिक अणुशक्तिनगर सीट से चुनावी मैदान में उतरी है। इस पार्टी के सामने राकांपा (शरद पवार) से एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद खड़े है। इससे पहले फहद समाजवादी पार्टी के नेता थे।
कौन है फहद अहमद?
फहद अहमद टाटा इंस्टीट्यूट आप सोशल साइसेंज (टिस) के विद्यार्थी रहे हैं। वह भी स्वरा भास्कर की तरह सामाजिक कार्यों में काफी एक्टिव रहते है। उन्होंने 16 फरवरी 2023 को एक्ट्रेस स्वरा भास्कर से शादी की थी।
सना ने फहाद पर साधा निशाना
इसी बीच, फहद अहमद पर तंज कसते हुए सना ने कहा कि ‘नवाब मलिक की बेटी होने पर मुझे गर्व है। इसलिए अगर नवाब मलिक की बेटी अणुशक्तिनगर की बेटी बनती है तो यह किसी अभिनेत्री का पति होने से ज्यादा बेहतर है।’ सना ने आगे कहा कि उन्होंने इस इलाके में काम किया है। उन्हें अपनी रैली में जिस तरह का समर्थन और प्यार मिला है, वह उसका प्रमाण है।
सना ने कहा कि ‘यह राजनीति है। कोई दुश्मन नहीं है, बस विरोधी हैं। फिलहाल वे प्रतिद्वंद्वी हैं। क्योंकि उन्होंने एक ऐसे शख्स को उम्मीदवार बनाया है, जो पैराशूट से यहां आकर लैंड हुआ है। इसलिए मुझे उनके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहना है। लेकिन इतना जरूर कहूंगी कि यहां के लोग मुझे सिर्फ नवाब मलिक की बेटी के तौर पर नहीं जानते हैं बल्कि मैं उनके घर जाती हूं, उनके साथ चाय पीती हूं और उनकी समस्याओं के बारे में सुनती हूं।’आपको बता दें, मलिक हाल ही में नवाब मलिक बीजेपी की अगुवाई में महायुति गठबंधन में शामिल हुए थे।
More Stories
एकता दिवस और दीप पर्व के आरंभ पर आईएएस गांव में आयोजित आरजेएस पीबीएच का 277वां सेमिनार
पूरे देश में धनतेरस की धूम
आरडब्ल्यूए ने मधु विहार में सफाई अभियान की शुरुआत
दिवाली: सुख-समृद्धि, स्वच्छता, पवित्रता और रोशनी का प्रतीक
गैरी कर्स्टन ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच पद से दिया इस्तीफा, PCB ने इस दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी
वेटिंग टिकट कंफर्म होगी या नहीं, एक कोड के जरिए करें चेक; ये रहा प्रोसेस