
देहरादून/अनीशा चौहान/- उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी घोषणा सामने आई है। प्रदेश सरकार ने हरिद्वार जिले को छोड़कर राज्य के शेष 12 जिलों में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग ने भी चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे।
राज्य के सभी 89 विकासखंडों और 7,499 ग्राम पंचायतों में यह चुनाव संपन्न होंगे। कुल 66,418 पदों के लिए मतदान होगा, जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) और जिला पंचायत सदस्य शामिल हैं। अनुमान है कि इस पंचायत चुनाव में 47 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

चुनाव कार्यक्रम इस प्रकार है –
पहला चरण का मतदान: 24 जुलाई 2025
दूसरा चरण का मतदान: 28 जुलाई 2025
मतगणना: 31 जुलाई 2025
नामांकन प्रक्रिया 30 जून से शुरू होगी
जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा 30 जून 2025 को पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी। इसके बाद नामांकन पत्र भरने, छंटनी और नाम वापसी की प्रक्रिया निर्धारित समय सारिणी के अनुसार पूरी कराई जाएगी।
हरिद्वार में फिलहाल नहीं होंगे चुनाव
हरिद्वार जिले को इस बार पंचायत चुनाव प्रक्रिया से वंचित रखा गया है। कारण यह है कि हरिद्वार जिले में पंचायतों का कार्यकाल अन्य जिलों से अलग समय पर समाप्त होता है। इसलिए वहां पर पंचायत चुनाव की अधिसूचना बाद में अलग से जारी की जाएगी।
उत्तराखंड के ग्रामीण लोकतंत्र के लिए यह एक महत्वपूर्ण चरण है, जिसमें ग्राम स्तर से लेकर जिला स्तर तक के जनप्रतिनिधियों का चयन किया जाएगा। प्रशासन ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।
More Stories
हौसले और जज़्बे को सलाम: 106 वर्षीय ऐरोली की दादी बनीं लोकतंत्र की मिसाल
लच्छीवाला टोल प्लाज़ा पर भीषण सड़क हादसा
ऑपरेशन सिंदूर पर गर्जे रक्षा मंत्री: “सटीक हमला, शून्य नुकसान, सेना को सलाम”
‘सैयारा’ से छा गई अनीत पड्डा, अब ‘न्याय’ से OTT पर मचाएंगी धमाल
लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा से पहले विपक्ष का हंगामा, दो बार स्थगित हुई कार्यवाही
लेट्स ग्रूव डांस चैंपियन शिप के ऑडिशन शुभम डांस एकेडमी सूरतगढ़ में शुरू