नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- उत्तम नगर विधान सभा क्षेत्र के लिए फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के अध्यक्ष के रूप में सुभाष अरोड़ा को तथा विकास सिंह को सह सचिव के रूप में मनोनीत किया गया। एक समारोह में फेडरेशन के चेयरमैन चौधरी रणबीर सिंह सोलंकी ने पदाधिकारियों को पद एवम गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर फेडरेशन के महा सचिव एडवोकेट राकेश कुमार ने कहा कि युवाओं को पढ़ाई लिखाई के अतिरिक्त समाज सेवा में भी सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए इसी से समाज का विकास एवम देश की उन्नति संभव है। फेडरेशन के सचिव महेश मिश्रा ने कहा कि जन कल्याण के कार्यों के लिए फेडरेशन का हर सदस्य दिन रात तत्पर है एवम क्षेत्र व देश के उत्थान में हर वर्ग की भागीदारी जरूरी है खासकर महिलाओं, युवाओं एवम बुजुर्गो की भागीदारी प्रमुख है।
फेडरेशन के चेयरमैन रणबीर सिंह सोलंकी ने कहा कि समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार को निर्मूल करने का समय आ गया है। अब हमारे युवा साथी सतर्क हो गए है और समाज सेवा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है जो देश के विकास के लिए शुभ संकेत है। हम नव मनोनित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते है और उम्मीद करते हैं कि वे सच्ची लगन से समाज के सुख दुख के सहभागी बनेंगे। इस सभा में कई गणमान्य नागरिकों के अतिरिक्त मधु विहार वार्ड के फेडरेशन के अध्यक्ष सुरेश गल्यान उपस्थित थे।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
इंश्योरेंस फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश, द्वारका साउथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार