
अनीशा चौहान/ – किसान मजदूर मोर्चाऔर संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) लगातार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी के चलते आज किसानों ने ‘रेल रोको’ आंदोलन का आह्वान किया है। इसके अंतर्गत वो 4 घंटे तक ट्रेन रोकेंगे। किसान मजदूर मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंढेर ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि प्रदर्शनकारी किसान फिरोजपुर, अमृतसर, रूपनगर, गुरदासपुर जिलों समेत पंजाब में कई स्थानों पर रेलवे पटरियों पर बैठेंगे।
सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि 13 फरवरी को पंजाब-हरियाणा सीमा पर शुरू हुए आंदोलन के तहत हमने आज देशभर में ‘रेल रोको’ का आह्वान किया है। हम देश के सभी किसानों, मजदूरों और आम लोगों से आग्रह करते हैं कि वे बड़ी संख्या में आज ‘रेल रोको’ में हमारा समर्थन करें। हम उन लोगों से भी आग्रह करते हैं, जो आज दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे के बीच ट्रेन यात्रा करना चाहते हैं, वे आज 4 घंटे तक ऐसा न करें। आज लोगों को थोड़ी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। यह आंशिक ‘रेल रोको’ है।
अपनी जिम्मेदारी से नहीं भागने का किया आग्रह
वहीं जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि किसान अपना आंदोलन तब तक तेज करेंगे जब तक केंद्र उनकी मांगें पूरी नहीं कर लेता। शनिवार को डल्लेवाल ने केंद्र से सभी फसलों पर एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी देने की अपनी जिम्मेदारी से नहीं भागने का आग्रह किया है। डल्लेवाल ने कहा कि देश के किसानों को बचाने के लिए एमएसपी पर कानून बनाना चाहिए, किसान नेता ने यह भी कहा कि किसानों को स्वामीनाथन आयोग द्वारा अनुशंसित “सी2 प्लस 50 प्रतिशत” फॉर्मूले के तहत सभी फसलों पर एमएसपी दिया जाना चाहिए।
यें होंगे ‘रेल रोको’ में शामिल
बता दें, भारतीय किसान यूनियन (एकता उगराहां), भारती किसान यूनियन (दकौंदा-धनेर) और क्रांतिकारी किसान यूनियन, किसानों के संगठन हैं जो संयुक्त किसान मोर्चा का हिस्सा हैं और ‘रेल रोको’ आंदोलन में शामिल रहेंगे। वहीं संयुक्त किसान मोर्चा “दिल्ली चलो” आह्वान का हिस्सा नहीं है। किसान मजदूर मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंढेर ने संवाददाताओं से कहा है कि प्रदर्शनकारी किसान फिरोजपुर, अमृतसर, रूपनगर, गुरदासपुर जिलों सहित पंजाब में कई स्थानों पर रेलवे पटरियों पर बैठेंगे।
More Stories
पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर दिल्ली में जंतर मंतर पर महाधरना
हिसार नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर प्रवीण पोपली ने संभाला पदभार
नेता विपक्ष को बोलने नहीं दिया जा रहा, विपक्षी गठबंधन के नेताओं ने ओम बिरला से की मुलाकात
दिल्ली पुलिस ने जस्टिस यशवंत वर्मा के घर पर जली हुई मुद्रा मिलने के मामले में जांच शुरू की
मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप 10 अमीरों की सूची से बाहर, एलन मस्क बने हुए हैं सबसे अमीर
महिला वैज्ञानिक पर कुत्तों का हमला नाक की सर्जरी करानी पड़ी