मुंबई/शिव कुमार यादव/- आईपीएल की 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस 17वें सीजन में शुरूआती दोनो मैच हारकर पॉइंटस टेबल में सबसे नीचे है। आज आईपीएल 17वें सीजन का 14 मुकाबला है जिसमें मुंबई इंडियंस व राजस्थान रॉयल्स आमने सामने होंगी। बता दें कि राजस्थान रॉयल्य अपने दोनो शुरूआती मैच जीतकर तीसरे नंबर पर है। अब हर हाल में आज मुंबई इंडियंस को आईपीएल के इस सीजन में बने रहने के लिए आज का मुकाबला जीतना ही होगा। अगर हार जाती है तो फिर मुंबई इंडियंस को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में आज मुंबई इंडियंस (एमआई) का सामना राजस्थान रॉयल्स (आरआर) से होगा। दोनों के बीच 17वें सीजन का 14वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7ः30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7ः00 बजे होगा।
हेड टु हेड में मुंबई आगे
एमआई और आरआर के बीच आईपीएल में 28 मैच खेले गए। 15 में मुंबई और 12 में राजस्थान को जीत मिली। एक मैच बेनतीजा भी रहा। दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला पिछले साल मुंबई में ही खेला गया था। इसमें मुंबई को 6 विकेट से जीत मिली थी।
दोनों टीमों के बीच वानखेड़े स्टेडियम में 8 मुकाबले खेले गए, 5 में मुंबई और 3 में राजस्थान को जीत मिली। वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई ने 78 मुकाबले खेले, टीम ने 61 फीसदी यानी 48 मैच जीते। महज 29 में टीम को हार मिली, वहीं एक मैच टाई भी रहा।
मुंबई के लिए तिलक ने सबसे ज्यादा रन बनाए
शुरुआती दो मुकाबले हारने वाली मुंबई इंडियंस की टीम की बैटिंग और बॉलिंग दोनों फेल रही। टीम के लिए इस सीजन सबसे ज्यादा रन तिलक वर्मा ने बनाए। उन्होंने 2 मैच 89 रन बनाए हैं। बॉलिंग में जसप्रीत बुमराह ने टीम में सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए हैं।
टॉप ऑर्डर बैटर पराग ने आरआर के लिए बनाए सबसे ज्यादा रन
राजस्थान रॉयल्स के लिए पहले दो मैचों में सब कुछ सही रहा। बल्लेबाज से लेकर गेंदबाज तक सभी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इस सीजन त्त् के युवा टॉप ऑर्डर बैटर रियान पराग टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए, उनके नाम 127 रन हैं। वहीं स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके हैं।
पिच रिपोर्ट
वानखेड़े की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मददगार साबित होती है। यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। इस विकेट पर पेसर्स को भी मदद मिलती है। खास तौर से नई गेंद से बॉलिंग करने पर यहां बॉलर्स को स्विंग और उछाल अच्छा मिलता है।
यहां अब तक आईपीएल के 109 मैच खेले गये हैं। 50 में पहले बैटिंग करने वाली टीम और 59 में चेज करने वाली टीम को जीत मिली।
वेदर कंडीशन
मुंबई में सोमवार को मौसम अच्छा रहेगा। बारिश की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं है। तापमान 24 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (विकेटकीपर – कप्तान), यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और आवेश खान।
इम्पैक्ट प्लेयर : नांद्रे बर्गर।
मुंबई इंडियंसः हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, तिलक वर्मा, रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, शम्स मुलनी/कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, जेराल्ड कूट्जी और जसप्रीत बुमराह।
इम्पैक्ट प्लेयर : नुवान थुषारा, आकाश मधवाल, नेहल वाधेरा।
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी