मानसी शर्मा / – अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। दरअसल, यह गलती तब सामने आई जब एक कार बिडेन के काफिले से टकरा गई। यह टक्कर तब हुई जब बिडेन और उनकी पत्नी जिल बिडेन एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, दोनों में से कोई भी घायल नहीं हुआ।
चौराहे पर कार ने मारी टक्कर
एक चौराहे पर आगे बढ़ने की कोशिश के दौरान एक बेज रंग की फोर्ड कार ने बिडेन के काफिले को टक्कर मार दी। इसके बाद बाइडन के सुरक्षाकर्मियों ने हथियारों के साथ गाड़ी को घेर लिया और ड्राइवर को हाथ उठाने की हिदायत दी।
सुरक्षाकर्मियों ने चालक को पकड़ा
एक फुटेज में टक्कर के बाद बिडेन को सुरक्षा एजेंटों द्वारा उनकी कार तक ले जाते हुए दिखाया गया है। वहीं, सिल्वर सेडान का बंपर क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने कार को घेर लिया और ड्राइवर को पकड़ लिया। इसके बाद बायडस सुरक्षित रूप से विलमिंगटन स्थित अपने घर लौट आया।
दुनिया की सबसे सुरक्षित कार है ‘द बीस्ट’
आपको बता दे कि, जिस गाड़ी में अमेरिकी राष्ट्रपति घूमते हैंउसका नाम ‘द बीस्ट’है, इस बख्तरबंद लिमोसिन में सैन्य-ग्रेड कवच, बुलेट-प्रूफ खिड़कियां स्पष्ट रूप से है। साथ ही इसमें एक आंसू गैस डिस्पेंसर शामिल हैं। वाहन का कवच एल्यूमीनियम, सिरेमिक और स्टील से बना है, और रासायनिक युद्ध की स्थिति में भी यात्रियों की रक्षा करने में सक्षम है। यह रासायनिक या जैविक हमले की स्थिति में कार में ऑक्सीजन सप्लाई भी मौजूद है।
इसमें आगे की तरफ 5 इंच मोटे दरवाजे और पीछे की तरफ 8 इंच मोटे दरवाजे हैं। इसमें कांच और पॉलीकार्बोनेट की पांच परतें हैं, ताकि यह बम विस्फोट का सामना कर सके। कुछ उन्नत सुविधाओं में आंसू गैस डिस्पेंसर, शॉटगन, स्मोक स्क्रीन, राष्ट्रपति से मेल खाने वाले खून के 2 बैग, एक संचार उपकरण, GPSऔर रात्रि दृष्टि शामिल हैं।
More Stories
दिल्ली एजीएस क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा विक्की टक्कर गैंग का शूटर
इस बार दिल्ली की सत्ता में कौन… ? क्या 27 साल का सूखा खत्म कर पायेगी भाजपा
भारत में एचएमवीपी वायरस के सात मामले, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बढ़ाई निगरानी
हेलमेट पहनकर सुरक्षित यात्रा करें: एसपी रजनेश सिंह
दिल्ली एनसीआर अभी और बढेगी सर्दी, गिरेगा पारा; आईएमडी की चेतावनी
बीपीएससी परीक्षा में अनियमितताओं से जुड़ी याचिका पर सुनवाई नही करेगा सुप्रीम कोर्ट