
नजफगढ़/शिव कुमार यादव/- जित मुंबई:-अमेज़ॅन एम.जी.एम स्टूडियोज एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी की बहुप्रतीक्षित ओरिजिनल फिल्म सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव का दिलचस्प और मनमोहक थिएट्रिकल ट्रेलर आज रिलीज़ कर दिया गया। यह फिल्म एक सच्ची कहानी से प्रेरित है और महाराष्ट्र के छोटे से शहर मालेगांव की पृष्ठभूमि पर बनी है। यह नासिर शेख नाम के एक शौकिया फिल्म निर्माता की जिंदगी पर आधारित है जो अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस छोटे से कस्बे को फिल्म निर्माण के जुनून के केंद्र में बदलकर पुनर्जीवित करता है।
सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव का निर्माण एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी द्वारा किया गया है। इसके निर्माता रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, ज़ोया अख्तर, और रीमा कागती हैं। फिल्म का निर्देशन रीमा कागती ने किया है, और इसकी पटकथा वरुण ग्रोवर ने लिखी है। इस फिल्म में आदर्श गौरव, शशांक अरोड़ा, विनीत कुमार सिंह, अनुज सिंह दुहान, साकिब अयूब, पल्लव सिंह, मंजीरी पुपला, मुस्कान जाफरी और ऋद्धि कुमार जैसे प्रतिभाशाली कलाकार शामिल है।
सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव 28 फरवरी को भारत, अमेरिका, यूके, यूएई, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी। इसके जन सम्पर्क अघिकारी प्रभात चौधरी की कम्पनी स्पाइस कर रही है।
More Stories
आरजेएस पीबीएच के 360वें वेबिनार में भारतीय संस्कृति की वैश्विक पहुंच पर चर्चा.
हज़ारों मछलियों की मौत से बुराड़ी में हड़कंप, यमुना में ज़हर घोल रहा है प्रदूषण
सिंदूर की विजय” – मातृभूमि को समर्पित एक ऐतिहासिक क्षण का जश्न
दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, 15 पार्षदों ने बनाई नई पार्टी
दिल्ली में 42 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर
पीलीभीत में तीन हजार सिखों का धर्मांतरण…!