नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- अनुसूचित जाति (SC) व जनजाति (ST) आरक्षण में क्रीमीलेयर पर दिए गए सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ कुछ संगठनों ने बंद का ऐलान किया है। वहीं, कई राजनीति पार्टियों ने भी भारत बंद को समर्थन में है। बसपा और आरजेडी भारत बंद का समर्थन किया है। ‘नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ दलित एंड आदिवासी ऑर्गेनाइजेशन्स’ (एनएसीडीएओआर) ने अपनी मांगों को लेकर एक लिस्ट जारी की है। जिसमें एससी, एसटी और सभी पिछड़े वर्गों के लिए न्याय और समानता की मांग की गई है।
भारत के बंद के दौरान क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा इसकी कोई अधिकारिक सूचना नहीं जारी हुई है। जानकारी के अनुसार, कई जगहों पर सार्वजनिक परिवहन सेवा बंद हो सकती है। सभी एमरजेंसी सुविधाएं जारी रहेगी। एंबुलेंस, हॉस्पिटल और चिकित्सा सेवाएं जारी रहेंगी। सरकारी दफ्तर, बैंक, पेट्रोल पंप , स्कूल और कॉलेज में सामान्य रूप से कामकाज होगा। साथ ही रेल सेवाएं चालू रहेंगी।
दिल्ली में नहीं होगा बंद का असर
देश की राजधानी दिल्ली में बंद का असर देखने को नहीं मिलेगा। व्यापारियों और फैक्ट्री मालिकों के मुताबिक दिल्ली के सभी बाजार खुले रहेंगे। CTI के चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि भारत बंद के लिए किसी ने हमसे बात नहीं की और ना ही हमसे समर्थन मांगा है इसलिए दिल्ली के सभी 700 बाजार पूरी तरह से खुले रहेंगे।
More Stories
दिल्ली के बाहरी और ग्रामीण इलाकों में सार्वजनिक परिवहन सुविधा को बढ़ावा देने के लिए नया बस रूट शुरू
जम्मू कश्मीर विधानसभा में धारा 370 पर फिर मचा बवाल, विधायकों के बीच हुई हाथापाई
माइग्रेन के दर्द से हैं परेशान! ये आयुर्वेदिक नुस्खे आएंगे काम, मिलेगा आराम
राम मंदिर के मामले में विदेशी मीडिया पर लगाया था आरोप, अब ट्रंप सरकार के CIA चीफ बन सकते हैं काश पटेल
अब जिम में नहीं होंगे पुरुष ट्रेनर, टेलर भी नहीं ले सकेंगे महिलाओं के कपड़ों की माप
ट्रंप की वापसी से भारतीय एक्सपोर्ट पर पड़ सकता है बड़ा असर, क्या भारत पर भी टैरिफ बढ़ाएंगा अमेरिका?