नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- अनुसूचित जाति (SC) व जनजाति (ST) आरक्षण में क्रीमीलेयर पर दिए गए सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ कुछ संगठनों ने बंद का ऐलान किया है। वहीं, कई राजनीति पार्टियों ने भी भारत बंद को समर्थन में है। बसपा और आरजेडी भारत बंद का समर्थन किया है। ‘नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ दलित एंड आदिवासी ऑर्गेनाइजेशन्स’ (एनएसीडीएओआर) ने अपनी मांगों को लेकर एक लिस्ट जारी की है। जिसमें एससी, एसटी और सभी पिछड़े वर्गों के लिए न्याय और समानता की मांग की गई है।
भारत के बंद के दौरान क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा इसकी कोई अधिकारिक सूचना नहीं जारी हुई है। जानकारी के अनुसार, कई जगहों पर सार्वजनिक परिवहन सेवा बंद हो सकती है। सभी एमरजेंसी सुविधाएं जारी रहेगी। एंबुलेंस, हॉस्पिटल और चिकित्सा सेवाएं जारी रहेंगी। सरकारी दफ्तर, बैंक, पेट्रोल पंप , स्कूल और कॉलेज में सामान्य रूप से कामकाज होगा। साथ ही रेल सेवाएं चालू रहेंगी।
दिल्ली में नहीं होगा बंद का असर
देश की राजधानी दिल्ली में बंद का असर देखने को नहीं मिलेगा। व्यापारियों और फैक्ट्री मालिकों के मुताबिक दिल्ली के सभी बाजार खुले रहेंगे। CTI के चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि भारत बंद के लिए किसी ने हमसे बात नहीं की और ना ही हमसे समर्थन मांगा है इसलिए दिल्ली के सभी 700 बाजार पूरी तरह से खुले रहेंगे।
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी