
नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- उपचार के लिए महीनों का इंतजार, असुविधा और सरकार की असंवेदनशीलता का जीता जागता उदाहरण बन गया है दिल्ली का एम्स अस्पताल, ये कहना है राहुल गांधी का जो दिल्ली चुनाव के बीच अचानक एम्स अस्पताल पंहुच गए और वहां सड़को पर सोए गरीब मरीजो व उनके परिजनों की समस्याएं सुनी और हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। इसे लेकर एक वीडियो सामने आया है। जो स्वयं राहुल गांधी ने शेयर किया है।

राहुल गांधी ने पोस्ट किया
राहुल गांधी ने वीडियो के साथ लिखा कि एम्स के बाहर नरक। देशभर से आए गरीब मरीज और उनके परिवार एम्स के बाहर ठंड, गंदगी और भूख के बीच सोने को मजबूर हैं। उनके पास न छत है, न खाना, न शौचालय और न पीने का पानी। बड़े-बड़े दावे करने वाली केंद्र और दिल्ली सरकार ने इस मानवीय संकट पर आंखें क्यों मूंद ली हैं?

उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में लोग ऐसे फुटपाथ पर लेटे हुए हैं, मजाक बना रखा है। इस वीडियो में लोग इलाज के दौरान होने वाली समस्याओं के बारे में बता रहे हैं। साथ ही इस वीडियो में राहुल गांधी और तीमरदार की बातचीत भी दिखाई गई है। केंद्र व रारकार की लापरवाही के बीच पीस रहे मरीजों और उनके परिजनों से मिलने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि तो ये है आज दिल्ली एम्स की सच्चाई है। हालात ये हैं कि अपनों की बीमारी का बोझ लिए दूरदराज से आए लोग इस सर्दी में फुटपाथ और सबवे पर सोने को मजबूर हैं। नेता विपक्ष राहुल गांधी ने इलाज का इंतजार करते उन मरीजों से मुलाकात कर उनसे बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर राहुल गांधी के एम्स दौरे का वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में रायबरेली के सांसद राहुल गांधी भयंकर ठंड में फुटपाथ पर सो रहे मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस नेता ने लोगों से पूछा- आपको क्या दिक्कत है? इस पर परिजनों ने राहुल गांधी को अपनी समस्याएं बताईं।
कांग्रेस ने वीडियो साझा कर कहा कि इलाज के लिए महीनों का इंतजार, असुविधा और सरकार की असंवेदनशीलता- ये आज दिल्ली एम्स की सच्चाई है। हालात ये हैं कि अपनों की बीमारी का बोझ लिए दूर-दराज से आए लोग इस ठिठुरती सर्दी में फुटपाथ और सबवे पर सोने को मजबूर हैं। नेता विपक्ष राहुल गांधी ने इलाज का इंतजार करते उन मरीजों से मुलाकात कर उनसे बात की और उनकी परेशानियां सुनीं। पार्टी ने आगे लिखा- राहुल आपके हैं।
लोगों ने राहुल गांधी को बताईं अपनी समस्याएं
मरीज के परिजन ने राहुल गांधी को बताया कि उनकी बेटी की जांच हो गई और अब डॉक्टर देखेंगे। एक महीना होने वाला है। इससे पहले भी आया था। एक अन्य मरीज ने बताया कि अभी तक ऑपरेशन की डेट नहीं मिली है। इस पर राहुल गांधी ने पूछा- क्या इसकी मदद की जा सकती है? तो टीम ने जवाब दिया- हां।
More Stories
उत्तराखंड में जुलाई में होंगे पंचायत चुनाव, ओबीसी आरक्षण को मिली नई मंजूरी
उत्तराखंड के मदरसों में पढ़ाया जाएगा ‘ऑपरेशन सिंदूर’, युवाओं में देशभक्ति की भावना जगाने की पहल
संघ की बजरंग शाखा ने मनाया वार्षिकोत्सव
लापता महिला लता देवी की तलाश जारी, घनसाली क्षेत्र से हुई थीं गायब
गुभाना के लोकहित पुस्तकालय में मनाई गई नाना साहेब की जयंती, श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया नमन
नए लॉ ग्रेजुएट्स को न्यायिक सेवा में सीधी भर्ती पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, 3 साल का अनुभव अनिवार्य