नई दिल्ली/ अनीशा चौहान/- अगस्त का महीना आम लोगों के लिए कई अहम बदलाव लेकर आ रहा है। UPI से लेकर क्रेडिट कार्ड, गैस सिलेंडर से लेकर टोल टैक्स तक—इन बदलावों का सीधा असर आपकी जेब पर पड़ सकता है। इसलिए जरूरी है कि आप इन नियमों से अपडेट रहें। आइए जानते हैं कौन-कौन से बदलाव 1 अगस्त 2025 से लागू होने जा रहे हैं:

1. UPI नियमों में बदलाव
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI लेनदेन को ज्यादा सुरक्षित और आसान बनाने के लिए कुछ नए नियम लागू किए हैं, अब आप एक UPI ऐप से एक दिन में केवल 50 बार ही बैलेंस चेक कर सकेंगे। हर ट्रांजैक्शन से पहले अब लाभार्थी का बैंक रजिस्टर्ड नाम दिखाई देगा, जिससे धोखाधड़ी में कमी आएगी। पेमेंट ऐप्स जैसे PhonePe, Google Pay, Paytm के लिए नई API गाइडलाइन भी लागू की गई है, ताकि तकनीकी दिक्कतें कम हों।
2. क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव
1 अगस्त 2025 से कई बैंकों ने अपने क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट और शुल्क संरचना में संशोधन किया है, SBI SimplyCLICK और Air India SBI Platinum कार्ड्स के रिवॉर्ड पॉइंट्स में कटौती की गई है। Axis Bank Vistara क्रेडिट कार्ड के लाभों में भी बदलाव हुआ है। कुछ बैंकों ने कार्ड रिप्लेसमेंट शुल्क बढ़ा दिया है, जिससे कार्ड खोने या टूटने की स्थिति में जेब पर असर पड़ेगा।
3. SBI क्रेडिट कार्ड पर फ्री इंश्योरेंस बंद
11 अगस्त से SBI कार्ड कुछ प्रीमियम क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले फ्री एयर एक्सिडेंट इंश्योरेंस को बंद कर रहा है, SBI Card Elite, Miles, Miles Prime पर ₹1 करोड़ तक का बीमा कवर बंद। SBI Card Prime और Pulse पर ₹50 लाख तक का कवर भी अब नहीं मिलेगा। इसका सीधा असर उन ग्राहकों पर पड़ेगा जो इन कार्ड्स को यात्रा बीमा लाभ के लिए इस्तेमाल करते हैं।
4. FASTag एनुअल पास की शुरुआत
15 अगस्त से सड़क परिवहन मंत्रालय FASTag एनुअल पास लॉन्च करने जा रहा है, यह पास ₹3000 में उपलब्ध होगा और एक साल के लिए वैध रहेगा। इसका उद्देश्य टोल भुगतान को आसान बनाना और नियमित यात्रियों को लागत में राहत देना है। यह योजना हाईवे पर बार-बार सफर करने वालों के लिए बेहद उपयोगी होगी।
5. LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव संभव
हर महीने की तरह 1 अगस्त को भी घरेलू और कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में बदलाव हो सकता है, पिछले महीने 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत ₹41 घटी थी।
इस बार घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव की संभावना जताई जा रही है, जो आपके घरेलू बजट को प्रभावित कर सकता है।
6. CNG और PNG की कीमतों में संशोधन संभव
अप्रैल 2025 के बाद से CNG और PNG की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आखिरी बार 9 अप्रैल को दाम बढ़ाए गए थे। मुंबई में CNG ₹79.50 प्रति किलो और PNG ₹49 प्रति यूनिट बिक रही थी। अगस्त में फिर से गैस कंपनियों द्वारा नई दरें जारी की जा सकती हैं।


More Stories
तेज पेट्रोलिंग और त्वरित कार्रवाई से कश्मीरी गेट पुलिस ने शातिर लुटेरा दबोचा
जलवायु परिवर्तन का असर पूरे विश्व पर है, मौसम का चक्र बदल चुका है
नजफगढ़ में संतों का भव्य समागम, सनातन किन्नर अखाड़ा ने नववर्ष पर किया गुरु पर्व का आयोजन
इंडिया हैबिटेट सेंटर में आरजेएस पॉजिटिव मीडिया का विजन 2026 प्रस्तुत
26 किलोमीटर की अनुशासित दौड़ के साथ BRG ने किया 2026 का जोशीला आगाज
कश्मीरी गेट में लुटेरा रंगेहाथ गिरफ्तार, सतर्क पुलिस गश्त से बड़ा खुलासा