
हरियाणा/नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- हरियाणा सरकार ने विद्यार्थियों के लिए बड़ी घोषणा की है। अब विद्यार्थी बस पास से हरियाणा रोडवेज की बसों में 150 किलोमीटर तक मुफ्त सफर कर सकेंगे। हरियाणा की भाजपा सरकार विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी घोषणाएं कर रही हैं। सरकार ने जनता का लुभाने के के लिए बड़े-बड़े एलान कर रही है। अब सैनी सरकार ने छात्रों के लिए बड़ी घोषणा की है।

सरकार के परिवहन मंत्री असीम गोयल ने मंगलवार को बड़ी घोषणा करते हुए प्रदेश के विद्यार्थियों के बस-पास सुविधा को बढ़ा दिया है। अब छात्रों का रोडवेज की बसों में बस पास 150 किलोमीटर तक मान्य होगा। ऐसे में छात्र अब 150 किलोमीटर तक मुफ्त सफर कर सकेंगे। इससे पहले बस पास की सुविधा केवल 60 किलोमीटर तक थी।
इससे पहले हरियाणा में नायब सैनी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 10वीं और 12वीं में 60 प्रतिशत नंबर पाने वाले हर स्टूडेंट्स का हैप्पी कार्ड बनाने की सुविधा दी है। वह हरियाणा रोडवेज की बसों में 500 किलोमीटर तक फ्री यात्रा कर सकेंगे।
निजी स्कूलों के बच्चों को भी फायदा
प्रदेश सरकार शिक्षा का स्तर और मजबूत करने में लगी हुई है। इसके तहत छात्रों के लिए नई योजनाएं और सुविधाएं लागू की जा रही हैं। सरकार के हैप्पी कार्ड की सुविधा का फायदा सरकारी के साथ सभी निजी स्कूलों के छात्रों को भी होगा। सरकार 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को हैप्पी कार्ड देने की तैयारी की है। इसके तहत विद्यार्थी हरियाणा रोडवेज की बसों में 500 किलोमीटर फ्री यात्रा कर सकेंगे।
More Stories
महारानी अहिल्याबाई होलकर जी की 300वीं जयंती पर नजफगढ़ में भव्य गोष्ठी आयोजित
पश्चिमी लोकसभा क्षेत्र की समस्याओं पर सिविक सेंटर में हुई महत्वपूर्ण बैठक
दिल्ली पुलिस ने 121 अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ा
हिमाचल प्रदेश के सीएम सुक्खू ने की वित्त मंत्री सीतारमण से मुलाकात
यमुना का पानी पीना तो दूर नहाने लायक भी नही- डीपीसीसी
सावधान…दिल्ली एनसीआर में कोविड की दस्तक,