
पटना/अनीशा चौहान/- पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र स्थित सिद्धनाथ अपार्टमेंट में रविवार की सुबह अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटों ने कुछ ही मिनटों में आसपास के करीब 5 फ्लैटों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के तुरंत बाद अपार्टमेंट में रहने वाले लोग डर और घबराहट में इधर-उधर भागते नजर आए। सूचना मिलते ही बहादुरपुर थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग को मौके पर बुलाया गया। थोड़ी ही देर में दमकल की 10 गाड़ियाँ पहुंची और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा आग का कारण
स्थानीय थाना प्रभारी संजय शंकर के अनुसार, आग की लपटें बहुत तेज़ी से फैल गईं, जिससे कई फ्लैट प्रभावित हुए। आग लगने की वजह प्राथमिक रूप से शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है, लेकिन फाइनल रिपोर्ट जांच के बाद ही आएगी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक श्याम मंदिर रोड स्थित अपार्टमेंट के एक फ्लैट से अचानक धुंआ उठता देखा गया, लेकिन जब तक कुछ समझा जाता, आग चारों तरफ फैल चुकी थी। इस हादसे में लाखों रुपये की संपत्ति के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
फायर ब्रिगेड की कार्रवाई पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उनका आरोप है कि सूचना देने के बाद भी फायर ब्रिगेड की बड़ी गाड़ी समय पर नहीं पहुंची, जिससे आग फैलती चली गई। इसके कारण इलाके के लोगों में गहरी नाराज़गी देखी गई। सुरक्षा के मद्देनज़र पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति भी अस्थायी रूप से बंद कर दी गई थी।
लगातार बढ़ रही आग की घटनाएं, चिंता में प्रशासन
गौरतलब है कि पटना में पिछले कुछ समय में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ी हैं। इससे पहले भी राजधानी के अलग-अलग इलाकों में दुकानों, अपार्टमेंट और कार्यालयों में आग लग चुकी है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि हर अपार्टमेंट में फायर सेफ्टी सिस्टम की जांच अनिवार्य रूप से कराई जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।
More Stories
अगस्त 2025 से बदल जाएंगे ये 6 नियम: UPI, क्रेडिट कार्ड, LPG और FASTag से जुड़ा हर बदलाव जानें
राहुल गांधी का सरकार पर तीखा हमला, बोले – चौपट हो गई हैं भारत की नीतियां
मालेगांव विस्फोट मामला: 17 साल बाद आया न्यायिक मोड़, क्या-क्या हुआ अब तक?
अमेरिका में F-35 विमान दुर्घटनाग्रस्त, नेवल एयर स्टेशन के पास हुआ बड़ा हादसा
पटना मेट्रो लॉन्च को लेकर बड़ा अपडेट, बदली गई उद्घाटन की तारीख
दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी: 30 से ज्यादा मामलों में वांछित दो कुख्यात बदमाश हथियारों के साथ गिरफ्तार