

नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- व्हाट्सऐप के विरोध के बावजूद अब केंद्र सरकार ने सीधे-सीधे शब्दों में व्हाट्स को बता दिया है कि सरकार निजता का सम्मान करती है लेकिन फिर भी सरकार सभी मैसेज पढ़ेगी और हर मैसेज पर सरकार की नजर होगी। इसके लिए सरकार ने व्हाट्सऐप पर फोन काॅल्स के लिए नए संचार नियम कल से लागू करने के निर्देश दे दिये हैं।
सोशल मीडिया पर हर रोज तमाम तरह के झूठे और सच्चे मैसेज वायरल होते हैं। कई बार उसी प्लेटफॉर्म पर उसी के बारे में गलत मैसेज वायरल होने लगते हैं। इस बार कुछ ऐसा ही व्हाट्सएप के साथ हुआ है। जिसपर सरकार ने संज्ञान लेते हुए फोन काल्स व व्हाट्सएप के लिए नये संचार नियम लागू किये है। हालांकि इसे निजता में सेंध नाम दिया गया था और व्हाट्सऐप ने भी इसका विरोध किया था लेकिन अब नये नियम के अनुसार व्हाट्सएप पर वायरल हो रहे इस मैसेज में अब रेड टिक भी दिखेगा जिसका मतलब यह है कि आपके मैसेज पर सरकार का कंट्रोल है और वह आपके मैसेज को सरकार पढ़ रही है।
व्हाट्सएप और फोन कॉल के लिए नए संचार नियम कल से लागू होंगे, जो इस प्रकार है-
01. सभी कॉल रिकॉर्ड की जाएंगी।
02. सभी कॉल रिकॉर्डिंग सहेज ली जाएंगी।
03. व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर और सभी सोशल मीडिया पर नजर रखी जाएगी।
04. जो नहीं जानते उन्हें बता दें।
05. आपके उपकरण मंत्रालय प्रणाली से जुड़े होंगे।
06. सावधान रहें कि किसी को गलत संदेश न भेजें।
07. अपने बच्चों, भाइयों, रिश्तेदारों, दोस्तों, परिचितों को बताएं कि आपको उनकी देखभाल करनी चाहिए और शायद ही कभी सोशल साइट्स चलाते हैं।
08. राजनीति या मौजूदा हालात पर सरकार या प्रधानमंत्री के सामने आपका कोई भी पोस्ट या वीडियो… मत भेजो।
09. वर्तमान में किसी भी राजनीतिक या धार्मिक मुद्दे पर संदेश लिखना या भेजना अपराध है… ऐसा करने से बिना वारंट के गिरफ्तारी हो सकती है।
10. पुलिस नोटिफिकेशन जारी करेगी…फिर साइबर क्राइम…फिर होगी कार्रवाई, यह बेहद गंभीर है।
1 1। कृपया आप सभी, समूह के सदस्य, प्रशासक, … कृपया इस विषय पर विचार करें।
12. सावधान रहें कि गलत संदेश न भेजें और सभी को बताएं और विषय का ध्यान रखें।
13. कृपया इसे साझा करें।
समूहों को अधिक जागरूक और सतर्क रहना चाहिए
ग्रुप मेंबर्स को ॅींजे।चच के बारे में जरूरी जानकारी…
वरिल की जानकारी ॅींजे।चच पर
’ 1. ✔ = संदेश भेजा गया ’
’ २. ✔✔ = संदेश पहुंच गया ’
’ 3. दो नीला = संदेश’ पढ़ें
’ 4. तीन नीला =’ संदेश पर सरकार ने संज्ञान लिया
’ 5. दो नीले और एक लाल ✔✔✔ = सरकार आपके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है ’
’ 6. एक नीला और दो लाल = सरकार जांच रही है आपकी जानकारी’
’ 7. तीन लाल ✔✔✔ = सरकार ने आपके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है और आपको जल्द ही अदालत का समन मिलेगा। ’
एक जिम्मेदार नागरिक बनें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें..
महत्वपूर्ण बात यह है कि अगले ग्रुप को जल्दी भेजना है…ष्
क्या है इस वायरल मैसेज की सच्चाई
इस मैसेज में किए जा रहे सभी दावे फर्जी हैं। व्हाट्सएप ने इस तरह के किसी अपडेट का अभी तक कोई एलान नहीं किया है। यह आपको पहले से ही मालूम है कि मैसेज सेंड होने के बाद एक टिक, डिलीवर होने के बाद दो टिक और पढ़े जाने के बाद दो ब्लू दिखते हैं। इसके अलावा मैसेज में किए जा रहे सभी दावे अफवाह हैं। आपको साफतौर पर बता दें कि पहले की तरह ही आपको ग्रे और ब्लू टिक दिखते रहेंगे। यदि आपके पास भी इस तरह का मैसेज आया है तो उसे डिलीट करें और किसी को फॉरवर्ड करके अफवाह ना फैलाएं।
More Stories
श्री अरविन्द महाविद्यालय मालवीय नगर में एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया
पूर्व अर्धसैनिक प्रतिनिधिमंडल ने की राहुल गांधी से मुलाकात
गृहमंत्रालय का अधिकारी बता करता था ठगी, गिरफ्तार
बिंदापुर पुलिस ने पकड़ा एक सक्रिय अपराधी
शहीदी दिवस पर 70 वीरांगनाओं को शहीद रत्न सम्मान से किया गया सम्मानित
आईपीएल की तरह महिला प्रीमियर लीग में भी बढ़ेगी टीमों की संख्या टूर्नामेंट को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी