नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- भारत की एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज को वुमन ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। अंजू को यह अवार्ड वर्ल्ड एथलेटिक्स ने भारत में स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने और महिलाओं को स्पोर्ट्स में आने के लिए प्रेरित करने के लिए दिया है। भारत की पूर्व अंतरराष्ट्रीय लॉन्ग जंप स्टार जॉर्ज अभी भी अपने खेल में सक्रिय हैं।
इंडियन एथलेटिक्स फेडरेशन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर अंजू ने जेंडर इक्विलिटी के लिए आवाज उठाई। उन्होंने स्कूली लड़कियों को खेल में अच्छा करने के लिए मार्गदर्शन भी दिया। अंजू ने 2016 में युवा लड़कियों के लिए एक ट्रेनिंग एकेडमी भी खोली, जिसने अंडर-20 पदक विजेताओं को तैयार किया।
भारत की सबसे शानदार ट्रैक एंड फील्ड एथलीट्स में से एक अंजू ने कहा- वर्ल्ड एथलेटिक्स की तरफ से वुमन ऑफ द ईयर का खिताब मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है। 44 साल की अंजू को इस अवार्ड के लिए वर्ल्ड एथलेटिक्स ने बुधवार को नॉमिनेट किया था।
केरल की रहने वाली अंजू आईएएएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप 2003 में भारत की एकमात्र मेडल (ब्रॉन्ज) विजेता हैं। आईआईएएफ वर्ल्ड एथलेटिक्स 2005 की गोल्ड मेडल विजेता अंजू, 2004 के ओलिंपिक में 6.83 मीटर जंप के साथ छठें स्थान पर थी। हालांकि, अमेरिका की मरियन जोन्स को डोपिंग के आरोपों की वजह से डिसक्वालिफाई कर दिया गया। इसके बाद अंजू को 5वां स्थान दिया गया।
एथलेटिक्स अवार्ड्स 2021 में जमैका की ओलंपिक चैंपियन एलेन थॉम्पसन-हेरा फीमेल वर्ल्ड एथलीट ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया है। वहीं, नॉर्वे के कार्स्टन वारहोम को मेल वर्ल्ड एथलीट ऑफ द ईयर अवार्ड दिया गया। बुधवार को आयोजित किए गए वर्चुअल सामारोह में यह सम्मान दिया गया।
-स्पोर्ट्स में जेंडर इक्विलिटी पर उठाई थी आवाज, वर्ल्ड एथलेटिक्स ने दिया अवार्ड
More Stories
जैसलमेर, कलकत्ता, जयपुर और नोएडा में बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप ने लहराया परचम
68वीं राष्ट्रीय स्कूल मुक्केबाजी प्रतियोगिता में अंजलि ने जीता गोल्ड
मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में बी आर जी ग्रुप ने कुल 12 गोल्ड, 11 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल जीते
“बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप ने मुंबई, जयपुर और गुड़गांव में मचाई धूम, धावकों ने जीते कई पुरस्कार”
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीजः दूसरे टेस्ट में 180 रन पर सिमटी टीम इंडिया,
बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप ने पूरे भारत में बढ़ाया बहादुरगढ़ शहर का मान: दिल्ली, गुड़गाँव, रेवाड़ी, जालंधर और पटना में धावकों ने दिखाया दमखम