
मानसी शर्मा/- भारतीय डाक विभाग (India Post) ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevak) पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के तहत कुल 21,413पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। बता दें कि,इंडिया पोस्ट की ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2025के लिए आवेदन प्रक्रिया 10फरवरी 2025से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 3मार्च 2025तक अपनी आवेदन पत्र की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
इसके बाद, 6मार्च से 8मार्च 2025तक आवेदन पत्र में सुधार करने का मौका मिलेगा। आवेदन केवल इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://indiapostgdsonline.gov.in/पर ऑनलाइन किए जा सकते हैं। पदों का विवरण इस भर्ती में विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जैसे कि ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABM) और डाक सेवक। इन पदों को विभिन्न राज्यों में नियुक्त किया जाएगा। राज्यवार पदों की जानकारी संबंधित नोटिफिकेशन में दी गई है। आवेदन करने की योग्यता शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा (मैथ्स और इंग्लिश विषय के साथ) उत्तीर्ण होना चाहिए। लोकल भाषा: उम्मीदवार को आवेदन के क्षेत्र की स्थानीय भाषा 10वीं कक्षा तक पढ़ी होनी चाहिए। कंप्यूटर और साइकिल चलाना: डाक सेवक पद के लिए उम्मीदवार को कंप्यूटर की अच्छी जानकारी और साइकिल चलाना आना चाहिए। परीक्षा के बिना मिलेगा नौकरी इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी।
उम्मीदवारों का चयन 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर जनरेटेड मेरिट लिस्ट से किया जाएगा। आवश्यक दस्तावेज आवेदन के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ आवश्यक होंगे: – 10वीं कक्षा की मार्कशीट – पहचान प्रमाण पत्र – जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू हो) – PwD (दिव्यांग) प्रमाण पत्र (अगर लागू हो) – EwS प्रमाण पत्र (अगर लागू हो) – जन्म तिथि का प्रमाण पत्र उम्र सीमा न्यूनतम आयु:18वर्ष अधिकतम आयु:40वर्ष आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी। एससी/एसटी को 5साल, ओबीसी को 3साल, दिव्यांग (PwD) को 10साल, PwD+OBC को 13साल और PwD+SC/ST को 15साल की छूट मिलेगी। इसके चलते, अगर PwD+SC/ST वर्ग के उम्मीदवार की उम्र 55साल तक है, तो वे भी आवेदन कर सकते हैं। सैलरी BPM (ब्रांच पोस्टमास्टर): ₹12,000से ₹29,380तक ABPM/डाक सेवक:₹10,000 से ₹24,470 तक
More Stories
ऑटो और बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत, एक युवक की मौत, दस लोग घायल
जनता का हंगामा; खाद्यान्न की घटतौली का विरोध, कार्ड धारकों ने किया प्रदर्शन
सोने की तस्करी में राज्य पुलिस अधिकारी की भूमिका, डीआरआई ने अदालत में किए सनसनीखेज खुलासे
पप्पू यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव और कांग्रेस के बारे में जो कहा,
दिल्ली में सियासी हलचल तेज, विपक्ष ने भाजपा को घेरा
‘इंडसइंड बैंक के पास पर्याप्त पूंजी, जमाकर्ताओं को चिंता करने की जरूरत नहीं’, RBI का बयान