
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/शिव कुमार यादव/- कोरोना वायरस के चलते लाॅक डाउन हुई दिल्ली में फल व सब्जियों के दाम बेतहाशा बढ़ने शुरू हो गये है। हालांकि सरकार किसी भी खाद्य वस्तु की कालाबाजारी को लेकर काफी सख्त रवैया अपनाये हुए है लेकिन अभी तक ऐसा एक भी मामला सामने नही आया है जिसमें किसी के खिलाफ कोई कार्यवाही की गई हो। फल व सब्जियों की महंगाई को लेकर सरकार व प्रशासन भले ही ध्यान नही दे रहा हो लेकिन इतना जरूर है कि धीरे-धीरे लोगों की मुश्किले बढ़नी आरंभ हो गई है।
सब्जी मंडी हो या फिर रेहड़ी-पटड़ी वाले सभी फल व सब्जियों के बढ़ते दामों के लिए गोदाम वालों पर दोष लगा रहे है। हालांकि जब गोदाम वालों से बात की तो उनका कहना था कि आगे से ही सप्लाई नही आ रही है और जो आ रही है उसका दाम पहले से दोगुना हो गया है तो इसमें हमारा क्या कसूर है। रविवार को दिल्ली बंद का पांचवा दिन है और अभी भी लाॅक डाउन के 15 दिन शेष है। जब अभी से यह हाल है तो आगे चलकर क्या होगा कहना मुश्किल है। इस संबंध में कोई भी अधिकारी कुछ कहने को तैयार नही जबकि लगभग सभी सब्जियों का दाम दोगुना हो गया है। रविवार को अदरक 50 रूपये प्रति 250 ग्राम, खीरा 20 रूपये से 40 रूपयें हो गया, आलु-प्याज के भाव फिर आसमान छूने लगे है। आलु 50 रूपये तो प्याज 70 रूपये प्रति किलो के भाव से बिक रही है। सेब, संतरा व अंगूर के दामों में भी 20 से 30 रूपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हो गई है। पुलिस खाद्य विभाग व निगम प्रशासन कोई भी इस ओर ध्यान नही दे रहा। लोगों का कहना है कि अगर यही हाल रहा तो शायद एक सप्ताह बाद फल-सब्जियां लोगों की पंहुच से दूर हो जायेंगे। प्रशासन व सरकार को इस ओर ध्यार देना चाहिए ताकि लोगों को खाद्य सामग्री आसानी से मिल सके।
More Stories
युवाओं को नशे की चपेट में आने से बचाएं – संध्या चंद्रसेन
महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति को आरजेएस फैमिली ने किया नमन्
जमीन अधिग्रहण के 40 साल बाद भी द्वारका में अल्टरनेटिव प्लॉट न मिलने से किसानों में रोष
देहरादून के ब्राइट एंजल स्कूल में निरिक्षण के लिए पंहुची बाल आयोग की टीम, मिली अनिमित्ताएं
डेमो ट्रेडिंग वर्ल्डकप प्रतियोगिताः 2023 का हिस्सा बनें और जीतें 100,000 का इनाम
नरम और गर्म दोनों विचारधाराओं के मूल थे महर्षि दयानंद :- स्वामी सच्चिदानंद