
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/शिव कुमार यादव/- रविवार की रात को द्वारका सैक्टर-23 में पुलिस पार्टी पर गोली चलाने वाले दो बदमाशों को सतर्क पुलिस ने कुछ घंटों में ही एक मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया है। आरोपियों की पहचान मोहम्मद अली व मोहम्मद सुलतान के रूप में हुई है। दोनो आरोपी धनकोट फरूखनगर हरियाणा के रहने वाले है और पूछताछ में आरोपियों ने 2009 व 2014 में भी अलग-अलग वारदातों में गोली चलाने की बात कबूली है। इसके अलावा भी उन पर दिल्ली व हरियाणा में कई मामले दर्ज है। पुलिस आरोपियों के दूसरे साथियों की तलाश में जुट गई है।

इस संबंध में द्वारका पुलिस उपायुक्त अंटो अलफोंस ने बताया कि रविवार की रात को गश्त के दौरान दो बदमाशों को चेज करने वाले कांसटेबल राजीव व होमगार्ड के जवान अजय पर गोली चलाकर घायल करने वाले बदमाशों को पुलिस की संयुक्त टीम ने कुछ ही घंटों में काबू कर लिया है। दोनो आरोपी हरियाणा के कुख्यात बदमाश है और कई मामलों में वांछित है। सोमवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि भरथल गांव के पास निर्माणाधीन एक साईट पर कुछ बदमाश हथियारों के साथ घुसे है। जिसपर कांस्टेबल राजीव व जवान अजय ने मौके पर पंहुचकर उनका पिछा किया। जब उन्होने बदमाशों की घेराबंदी की तो बदमाश भागने लगे लेकिन उन्होने एक बदमाश को पकड़ लिया लेकिन इसी दौरान बदमाशों ने अपने साथी को छुड़ाने के लिए उन पर गोली चला दी। जिसकारण एक गोली कांस्टेबल राजीव के चेहरे पर लगी लेकिन फिर भी उसनें बदमाशों पर गोली चलाई और गिर पड़ा। जवान अजय पर भी बदमाशों ने राड से हमला कर उसे घायल कर दिया। साईट के गार्ड ने पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी जिसपर पुलिस ने मौके पर पंहुचकर दोनो जवानों को वेंकटेश्वर अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया। पुलिस ने जवान अजय की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए एक संयुक्त टीम का गठन किया जिसमें स्थानीय पुलिस, एएटीएस, स्पेशल स्टाफ व साईबर सेल के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। टीम में द्वारका थाना एसएचओ इंस्पेक्टर रामकिशन, द्वारका जिला एएटीएस इंस्पेक्टर श्री निवास, स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर नवीन कुमार, एसआई विवेक, कमलेश, अरविंद, महेन्द्र, एएसआई महेश, रंधावा, उमेश, हवलदार राजकुमार व विजय को लगाया गया। पूरी टीम ने अतिरिक्त डीसीपी आर.पी.मीणा के नेतृत्व में काम करना आरंभ किया। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पूरे ईलाके की घेराबंदी कर आरोपियों की तलाश जारी की। भरथल में एक प्लाट में पुलिस को कुछ संदिग्ध गतिविधि मिली जिसपर पुलिस ने थ्री व्हीलर के पास खड़े तीन लोगों से पूछताछ जारी की। इसके बाद कुछ और संदिग्ध भी पुलिस को नजर आये जो छावला की तरफ से मोटरसाईकिल पर आ रहे थे पुलिस ने उन्हे रूकने का इशारा किया लेकिन दोनो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसमें से एक गोली एसआई महेश की छाती पर लगी लेकिन बुलेट प्रूफ जाकेट कें कारण वह बच गया। पुलिस ने जब उन पर गोली चलाई तो बदमाशों के निचले हिस्से में गोली लगी। पुलिस ने दोनो आरोपियों को काबू कर लिया और उन्हे ईलाज के लिए आरटीआर जाफरपुर में ले गई। पूछताछ के दौरान पाया कि दोनो आरोपी 2009 व 2014 में भी पुलिस पर गोली चला चुके है। जिसमें दोनो ही घटनाओं में दो पुलिसकर्मी घायल हो गये थे। एक में तो एक पुलिसकर्मी अपंग ही हो गया था। आरोपी हरियाणा के रहने वाले है। और कई मामलों में वांछित है। पुलिस की इस सफलता पर उपायुक्त ने सिपाही राजीव व जवान अजय को पुरस्कार देने की सिफारिश करने की बात कही है। उनका कहना है कि इन दोनो की बहादुरी के कारण उक्त दोनो कुख्यात बदमाश पकड़े गये है।
More Stories
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली पुलिस की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था
दिल्ली पुलिस ने 2 करोड़ से ज्यादा के चोरी के मोबाइल फोन किए जब्त,
दिल्ली में मतदान के दौरान नहीं बिकेगी शराब! 4 दिन रहेगा ड्राई डे
दीनपुर गांव व श्यामविहार कालोनी ने दिया सोमेश शौकीन को अपना समर्थन
कैग रिपोर्ट को लेकर हाईकोर्ट की फटकार पर भाजपा ने आप को घेरा
ठक-ठक गिरोह के दो कुख्यात सदस्य चढ़े द्वारका पुलिस के हत्थे