
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/टोक्यो/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- पिछले काफी समय से लंबित ग्रे लाइन के नजफगढ़-ढांसा बस स्टैंड मेट्रो खंड के उद्घाटन का कार्यक्रम एक बार फिर लगभग दो सप्ताह के लिए आगे खिसक गया है। डीएमआरसी ने पास के इलाकों के एक हिस्से से स्टेशन तक पहुंच प्रदान करने वाली एक महत्वपूर्ण सड़क के निर्माण कार्य के लंबित रहने को लेकर स्थगित किया है।
यहां बता दें कि डीएमआरसी ने 6 अगस्त को ग्रे लाइन के नजफगढ़-ढांसा बस स्टैंड मेट्रो खंड के उद्घाटन का ऐलान किया था। लेकिन खैरा मोड़ को गोपाल नगर से जोड़ने वाले एक महत्वपूर्ण सड़क लिंक के एक हिस्से को ढांसा बस स्टैंड स्टेशन के बाहर रिवर्सल सुविधा पर निर्माण कार्य के कारण भारी वाहनों के लिए अवरुद्ध करना पड़ा। हालांकि, रिवर्सल एरिया में टनलिंग का काम पूरा होने के बाद, सड़क को अब बहाल किया जा रहा है और जल्द ही तैयार हो जाएगा जिससे नजफगढ़ से परे विभिन्न आंतरिक क्षेत्रों से स्टेशन तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा।
नजफगढ़-ढांसा बस स्टैंड खंड के उद्घाटन की तिथि इस लंबित कार्य के पूरा होने के बाद शीघ्र ही सूचित की जाएगी। इस बीच, पिंक लाइन पर त्रिलोकपुरी खंड का उद्घाटन 6 अगस्त, 2021 (शुक्रवार) को ही होगा जैसा कि पहले घोषित किया गया था।
More Stories
महारानी अहिल्याबाई होलकर जी की 300वीं जयंती पर नजफगढ़ में भव्य गोष्ठी आयोजित
पश्चिमी लोकसभा क्षेत्र की समस्याओं पर सिविक सेंटर में हुई महत्वपूर्ण बैठक
दिल्ली पुलिस ने 121 अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ा
हिमाचल प्रदेश के सीएम सुक्खू ने की वित्त मंत्री सीतारमण से मुलाकात
यमुना का पानी पीना तो दूर नहाने लायक भी नही- डीपीसीसी
सावधान…दिल्ली एनसीआर में कोविड की दस्तक,