
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- भारत में कोरोना वायरस से होने वाली मौत का तांडव जारी है और महामारी की वजह से हर दिन चार हजार से ज्यादा लोगों की जान जा रही है। इसके बावजूद देश में कोरोना के आंकड़ों में सुधार होता दिख रहा है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2.67 लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं। लेकिन फिर भी देश में कोरोना से होने वाली मौतों के मामलों में कोई सुधार नही हुआ है और पिछले 24 घंटे में देश में अब तक की सबसे ज्यादा 4529 मौतों के मामले सामने आये है जिसकारण बार-बार यही सवाल मन उठ रहा है कि क्या देश में कम होते कोरोना संक्रमण के मामलों पर मौतों का आंकड़ा भारी पड़ रहा है। लोग सरकार से इस बात का जवाब जानने की कोशिश कर रहे हैं।
भारत में कोविड-19 से होने वाली मौत के आंकड़ों में रोजाना बढ़ोतरी जारी है और पिछले 24 घंटे में 4529 लोगों ने अपनी जान गंवाई है, जो महामारी की शुरुआत से लेकर सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले 18 मई को जारी आंकड़ों के अनुसार देशभर में 24 घंटे में 4329 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 12 मई को 4205 मरीजों ने अपनी जान गंवाई थी।
More Stories
नौकरी के बदले जमीन घोटाले में तेज प्रताप को कोर्ट से जमानत, हेमा यादव को भी राहत
आईपीएल सीजन 18 को लेकर भारत सरकार ने लगाया बड़ा बैन
डाबड़ी थाना पुलिस ने पकड़ी 6056 क्वार्टर अवैध शराब
एंटी पीओ और जेल बेल सेल के हत्थे चढ़ा अवैध शराब का सप्लायर
बिंदापुर पुलिस ने एक जेब कतरे को किया गिरफ्तार
नजफगढ़ में आदतन स्नैचर गिरफ्तार