
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- दिल्ली राज्य महिला आयोग की टीम ने जबरन शादी के लिए झारखंड ले जाई जा रही एक युवती को दिल्ली पुलिस और आरपीएफ के साथ मिलकर चलती ट्रेन से रेस्क्यू किया है। पीड़ित युवती 23 वर्षीय लॉ की छात्रा है और आरोप है कि उसके परिजन जबरन शादी कराने के लिए उसे झारखंड ले जा रहे थे।
दिल्ली राज्य महिला आयोग को एक गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवती को उसके परिजन जबरन शादी के लिए झारखंड ले जा रहे है जिसके बाद दिल्ली महिला आयोग की टीम ने दिल्ली पुलिस से संपर्क साधा और इसके बाद दिल्ली पुलिस के साथ महिला आयोग की टीम आनन-फानन में आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंची। ट्रेन में सवार पीड़ित युवती को ढूंढा गया और फिर आयोग की टीम ने उसे अपने साथ ले लिया तथा शादी के लिए जबरन झारखंड ले जा रहे परिजनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
पीड़ित 23 वर्षीय युवती लॉ यूनिवर्सिटी में कानून की पढ़ाई कर रही है. वह अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती है, लेकिन आरोप है कि परिजन उसकी शादी कराना चाहते हैं। शादी कराने के लिए परिजन उसे जबरन झारखंड ले जा रहे थे। महिला आयोग के हस्तक्षेप के बाद आरपीएफ और दिल्ली पुलिस की मदद से छात्रा को बचाया गया है। पीड़ित युवती का आरोप है कि शादी से मना करने पर परिजनों ने उसे कमरे में बंद कर दिया था।
More Stories
नजफगढ़ थाना पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ा नामी बदमाश
अमीरों को बच्चे सप्लाई करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का द्वारका पुलिस ने किया भंडाफोड़
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने पकड़ा मंजीत महाल गैंग का बदमाश
दिल्ली के द्वारका में बाइक स्टंट करते 3 लोग गिरफ्तार
नजफगढ़ के सैनिक एन्क्लेव में स्कार्पियो कार ने 7 वर्षीय बच्चे को कुचला, हालत गंभीर
द्वारका एएटीएस ने पकड़ी 50 कार्टन अवैध शराब, एक गिरफ्तार