
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/-उत्तमनगर पुलिस के गश्ती दल ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक चोरी व सेंधमारी की वारदातों में सक्रिय गिरोह के चार बदमाशों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह का सरगना उत्तमनगर थाने का बीसी रवि है जो पहले से ही चोरी व सेंधमारी के 31 मामलों में शामिल है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
द्वारका डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि 25 नवंबर को उत्तमनगर पुलिस को महेन्द्र यादव पुत्र तेजो यादव निवासी राजन विहार हस्तसाल ने शिकायत दी थी कि चोरो ने उसके घर से करीब एक लाख नगद व जेवर चुरा लिये है। पुलिस ने इस पर मामला दर्ज कर कार्यवाही आरंभ की। एसआई गोविंद सिंह, हवलदार गोपाल, शिवानन्द, भीम व सिपाही अजय और भरतलाल की टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपी रवि पुत्र माधव प्रसाद निवासी विदया विहार हस्तसाल, रितिक पुत्र मुनेश कुमार निवासी सोम बाजार कबाड़ी रोड़ उत्तमनगर, मुकुल पुत्र महाबीर निवासी विदया विहार हस्तसाल व दीपक पुत्रि पे्रमपाल निवासी अमनत्यागी का मकान, विकास नगर दिल्ली को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ज्वैलरी छोटा दीपक के पास हहै जो विकासपुरी में झुग्गीयों में रहता है। पुलिस ने उसे भी पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों से एक लाख में से 58 हजार रूपये नगर बरामद किये है। पुलिस आरोपियों से ज्वैलरी के बारे में व और वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।
More Stories
Minister Neena Tangri Praises Efforts To Promote Traditional Ayurveda Medicine
कुमारी शैलजा और अभिषेक सिंघवी को हाईकमान से ’इनाम’, सीडब्ल्यूसी में एंट्री
छिन सकती है अरविंद केजरीवाल की कुर्सी, भाजपा सदस्य ने दिया प्रस्ताव
द्वारका के मोहन गार्डन इलाके में मिली लड़की की लाश, हत्या का शक
भ्रष्टाचार के खिलाफ उपराज्यपाल का एक्शन, दिल्ली सरकार के तीन अधिकारियों को किया निलंबित
विश्व शांति के लिए योग जरूरी- डॉ. रमेश कुमार