
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नार्थ जिला/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नार्थ जिला पुलिस के कोतवाली थाना पुलिस ने मात्र 24 घंटे में 2 साल के बच्चे की किडनेपिंग का मामला सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक आरोपी महिला है जबकि दूसरा उसका साथी है। दोनो बच्चों व लड़कियों की किडनेपिंग कर उनकी तस्करी करते थे।
डीसीपी नार्थ अंटो अलफोंस ने बताया कि कोतवाली थाने की लालकिला चैकी पुलिस ने एक ह्यूमैन ट्रैफिकिंग गिरोह का पर्दाफाश किया है जो दिल्ली से मासूम बच्चो व लड़कियों की किडनेपिंग कर उनकी तस्करी करते थे। 26 नवंबर को एक भिखारी महिला ने लालकिला चैकी में शिकायत दी थी कि उसके 2 साल के बच्चे को एक प्रीत नाम के शख्स ने उसका दोस्त बनकर किडनेप कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर इस मामले में कार्यवाही आरंभ की। एसएचओ कोतवाली रितूराज व एसीपी उमा शंकर ने निरिक्षक विपिन कुमार के नेतृत्व में एसआइ्र राजपाल, एएसआई राजकुमार, सिताराम, हवलदार मनोज, सिपाही राकेश, अमित, अमित व महिला सिपाही अन्नु, ममता व अनिता को जिम्मेदारी सौंपी। पुलिस टीम ने मामले में कार्यवाही करते हुए प्रीत की जानाकारी जुटानी शुरू की जिसमें उन्होने साईबर सैल के एसआई रोहित से मदद ली जिसने आरोपी की पहचान शुभम कश्यप उर्फ प्रीत पुत्र राकेश कश्यप निवासी वागा बोंड फुटपाथ बैपटिस्ट चर्च, चांदनी चैक उतरी दिल्ली के रूप में कर दी। जो कि उत्तराखंड का रहने वाला था जिसकों लेकर टीम ने उसकी दिल्ली व उत्तराखंड में अनेकों स्थानों पर तलाश की और अंत में उसे हरिद्वार से पकड़ लिया। शुरू में वह पुलिस को बहकाता रहा लेकिन जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने बच्चे को एक महिला को 10 हजार में बेच दिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी महिला जाहिदा खान बदला हुआ नाम निवासी पटेलनगर को भी पकड़ लिया और उससे बच्चा बरामद कर लिया। महिला ने बताया कि वह एक आदमी के साथ लीव इन में रहती है लेकिन उसे बच्चा चाहिए था जिसके लिए उसने प्रीत से संपर्क किया और 10 हजार में बच्चा खरीद लिया। पुलिस ने आरोपी से 4500 रूपये भी बरामद किये हैं।
More Stories
युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही बीजेपी- विरेन्द्र डागर
खिलाड़ियों की मदद के लिए आगे आये मुख्यमंत्री केजरीवाल, बांटे 60 खिलाड़ियों को 9.5 करोड़
सूर्य न्यूतन दिलायेगा एलपीजी की समस्या से निजात, आईओसी ने बनाया सोलर स्टोव
वरूण गांधी का अग्निवीरों के पक्ष में बड़ा एलान, कहा- मैं पेंशन छोड़ने को तैयार
पीएस मोहन गार्डन क्षेत्र में महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, आरोपी गिरफ्तार
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की शिष्टाचार भेंट,