मानसी शर्मा / – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में विधानसभा सत्र के दूसरे दिन समान नागरिक संहिता उत्तराखंड 2024 विधेयक पेश किया। समान नागरिक संहिता उत्तराखंड 2024 विधेयक पेश करने के बाद राज्य विधानसभा में विधायकों ने “वंदे मातरम् और जय श्री राम” के नारे लगाए गए।
इस दौरान विपक्षी विधायक लगातार हंगामा करते रहे। नेता प्रतिपक्ष ने भी इस पर सवाल उठाए, जिसके चलते सदन की कार्यवाही को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। विपक्ष का कहना है कि सरकार सदन चलाने में कार्य संचालन नियमावली की अवहेलना कर रही है।
Uttrakhand News: नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने दिया इस्तिफा
यूसीसी बिल को लेकर उत्तराखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि हम लोग UCC का विरोध नहीं कर रहे हैं। बल्कि हम तो चाहते हैं कि सदन संवैधानिक प्रक्रिया और नियमावली के अनुसार चले। लेकिन भाजपा लगातार इसकी उपेक्षा कर रही है। भाजपा की इस कार्य प्रणाली से नाराज होकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने कार्यमंत्रणा समिति से इस्तीफा दे दिया।
सरकार सुनने को नहीं है तैयार
यशपाल आर्य ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार सदन चलाने में कार्य संचालन नियमावली की अवहेलना कर विशेष सत्र का रूप दे रही है। प्रश्नकाल और कार्यस्थगन न करना विधायकों के अधिकारों का हनन है। कार्यमंत्रणा में विपक्ष ने अपराह्न के बाद यूसीसी विधेयक पेश कर सात फरवरी को चर्चा करने की बात रखी, लेकिन सरकार सुनने को तैयार नहीं है। जिस वजह से कार्यमंत्रणा समिति से मैंने और प्रीतम सिंह ने इस्तीफा दे दिया है।
लंबे इंतजार के बाद UCC लागू : धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सिर्फ उत्तराखंड के ही नहीं, देशभर के लोग यूसीसी की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उत्तराखंड के लिए युगांतकारी समय है। पूरे देश की नजर हम पर है। उन्होंने कहा कि मातृ शक्ति के उत्थान के लिए सभी दलों के सदस्य सकारात्मक रूप से चर्चा में भाग लें। यह मौका सौभाग्य से उत्तराखंड को मिल रहा है। सरकार जनता से किया वादा पूरा करने जा रही है, जिसकी देश को लंबे समय से आवश्यकता थी।


More Stories
रेलवे सेक्शन कंट्रोलर भर्ती परीक्षा फरवरी में, आरआरबी ने जारी किया पूरा कार्यक्रम
क्रिसमस पर बच्चों को बनाएं प्यारा सा सांता क्लॉस, अपनाएं ये आसान टिप्स
बांग्लादेश में मीडिया पर बढ़ता दबाव, एक और टीवी चैनल को मिली आगजनी की धमकी
राजधानी दिल्ली में जहरीली हवा का कहर जारी, एक्यूआई बेहद खराब स्तर पर
ISRO: भारत की धरती से सबसे भारी वाणिज्यिक सैटेलाइट का सफल प्रक्षेपण
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद