नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- चांदनी चैक की तरह ही दिल्ली की सभी मार्केट का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। चांदनी चैक पॉयलट प्रोजेक्ट है। इसी तरह से अन्य मार्केट को विकसित कर अंतरराष्ट्रीय बाजार के रूप में विकसित करने की योजना है। साथ ही सरकार दिल्ली बाजार नाम से एक पोर्टल बनाने की योजना तैयार कर रही है। इस पोर्टल पर कौन सी मार्केट किस वजह से मशहूर है समेत अन्य जानकारी उपलब्ध होगी। दिल्ली के मार्केट एसोसिएशन के साथ रविवार को हुई ऑनलाइन बैठक में ये बातें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही व्यापार को ट्रैक पर लाया जाएगा। दिल्ली दो करोड़ लोगों का एक परिवार है। इस पूरे परिवार ने मिलकर कोरोना के खिलाफ लड़ा। दिल्ली मॉडल की चर्चा विदेश में भी हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही औद्योगिक क्षेत्र के लिए बड़ी घोषणा होगी। कार्यक्रम का संचालन चैंबर ऑफ ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजेश गोयल ने किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दो करोड़ के परिवार की वजह से ही दोबारा लॉकडाउन नहीं लगाया गया। इसके पीछे यह सोच थी कि ऐसा नहीं हो कि कोरोना से तो बच जाए और भुखमरी से मर जाए। रोटी भी खाने को नहीं मिले। कोरोना की स्थिति को कंट्रोल करने में दिल्ली सरकार कामयाब रही। दिल्ली सरकार स्टार्ट अप योजना लेकर आ रही है। रोजगार बाजार का अनुभव अच्छा आ रहा है। आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत कैसे लोगों को लोन मिले, इस पर भी सरकार काम कर रही है। बैंकों से बातचीत कर समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
जल्द दूर होगी सार्वजनिक परिवहन की परेशानी
व्यापारियों ने सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था शुरू करने के सुझाव पर मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार से अनुरोध किया गया है। केंद्र से चरणबद्ध तरीके से मेट्रो शुरू करने की मांग की गई है। ट्रायल के तौर पर इजाजत मिलनी चाहिए। कई बार केंद्र सरकार से मुद्दा उठाया है। व्यापारियों के साथ बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्कल रेट विसंगतियों को दूर करेंगे।
More Stories
कंपकपी क्यों होती है? ठंड में शरीर का यह स्वाभाविक प्रतिक्रिया समझें
मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद वाले बयान से सहमत नहीं आरएसएस..!
AAP और कांग्रेस के बीच बढ़ी तकरार, दिल्ली चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप तेज
दिल्ली देहात का नरेला इलाका बनेगा एजुकेशन हब, सरकार ने 7 नए विश्वविद्यालयों को की जमीन आवंटित
आरजेएस पीबीएच का “सकारात्मक भारत उदय” आंदोलन: प्रवासी भारतीयों के साथ 2025 की शुरुआत
दिल्ली में 6 लेन फ्लाईओवर का शुभारंभ, आम आदमी पार्टी की सरकार की नई पहल