नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/देश-विदेश/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- कोरोना महामारी के मद्देनजर सऊदी अरब ने 20 देशों से आने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। सऊदी सरकार के अनुसार ये रोक कुछ ही दिनों के लिए है और बुधवार रात 9 बजे से प्रभावी होगी। दसमें भारत और अमेरिका भी शामिल है।
बता दें कि सऊदी ने जिन देशों पर रोक लगाया है उनमें अधिकतर देशों में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं। जिसे देखते हुए सऊदी अरब ने यह फैसला लिया है। हालांकि सऊदी सरकार यह भी सुनिश्चित करने की कोशिश की रही है कि उसके इस कदम से उसका व्यापार प्रभावित न हो। यह रोक भारत, पाकिस्तान, मिस्त्र, यूएई, लेबनान, जर्मनी, ब्रिटेन, आयरलैंड, इटली, अमेरिका समेत 20 देशों के उड़ानों पर लागू होंगी। हालांकि भारत में कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं। वहीं सऊदी अरब अपने व्यापार को किसी भी कीमत पर प्रभावित नहीं करेगा। हालांकि सऊदी अरब अपने व्यापार को किसी भी कीमत पर प्रभावित नहीं करेगा और यह प्रतिबंध राजनयिकों, सऊदी नागरिकों, चिकित्सकों और उनके परिवारों पर लागू नहीं होगा। बता दें कि सऊदी ने जिन देशों पर रोक लगाया है उनमें अधिकतर देशों में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले ब्रिटेन से आने वाले कोरोना के नए रूप के कारण दिसंबर में भी रोक लगाई गई थी और तीन जनवरी से पुनः सेवा प्रारंभ कर दी गई थी। समाचार एजेंसी रॉयटर के अनुसार यह कदम रियाद की घोषणा के कुछ दिनों बाद आया है जब वह अपने नागरिकों के लिए यात्रा प्रतिबंध को समाप्त करने और 31 मार्च से 17 मई तक अपने बंदरगाहों को फिर से खोलने की घोषणा की थी। इस फैसले पर देश के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोनावायरस वैक्सीन के वितरण में देरी के कारण इस प्रतिबंध को हटाया गया। सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 3.68 लाख से अधिक हो चुकी है, वहीं मृतकों की संख्या 6,383 हो गई है।
-भारत और अमेरिका भी शामिल, प्रतिबंध की सूची में शामिल देशों में बढ़ रहे कोरोना के केस
More Stories
एआई पर ट्रंप सरकार का बड़ा एलान; 500 अरब डॉलर का होगा निवेश
चीन के साथ गतिरोध बरकरार… आर्मी चीफ के बयान पर अब विदेश मंत्रालय ने जताई सहमति
अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप ने थर्ड जेंडर को क्यों किया खत्म? जानें इस फैसले की वजह
अपनों से मिलकर खुश हुए बंधक बने नागरिक, इजरायल से 90 फिलिस्तीनी कैदी रिहा
शपथ से पहले ट्रंप ने किए लंबे-चौड़े वादे, भारत को लेकर क्या कहा?
अमेरिका ने H-1B VISA वीजा में किए बड़े बदलाव, जानिए इसका भारतीय पेशेवरों पर असर