नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- आनन्द पर्वत थाना पुलिस ने गाडोदिया रोड़ पर स्थित बैंक आॅफ इंडिया के एटीएम को लूटने के लिए तोड़ रहे दो आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा है और तीसरे आरोपी को आरोपियों से पूछताछ के बाद पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
इस संबंध में डीसीपी सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट संजय भाटिया ने बताया कि 9 सितंबर की रात को सिपाही विजय सिंह डूडी व सिपाही रामबीर को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश गाडोदिया रोड़ पर स्थित बैंक आॅफ इंडिया के एटीएम को लूटने के लिए तोड़ रहे है। पुलिसकर्मियों ने तुरंत वहां पंहुच कर एटीएम को लूटने की कोशिश कर रहे दो बदमाशों को मौके पर ही पकड़ लिया जबकि तीसरा बदमाश भागने में कामयाब हो गया। जिसे पूछताछ के दौरान उसकी जानकारी जुटा कर उसे भी पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि तीसरा आरोपी रोड़ पर खड़ा होकर निगरानी कर रहा था और दो लोग एटीएम को तोड़ रहे थे। जिन्हे पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान भारत भूषण उर्फ कालू निवासी थान सिंह नगर दिल्ली, मुकेश निवासी थान सिंह नगर आनंद पर्वत दिल्ली व एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़े गए सभी आरोपी व्यक्ति एक ही क्षेत्र में रहते हैं और एक दूसरे को जानते हैं। वे कर्ज में डूबे हुए थे और 09 सितम्बर को आरोपी भारत भूषण उर्फ कालू के घर पे एटीएम तोड़ने की योजना बनाई गई। आरोपी भारत भूषण ने उपकरणों की व्यवस्था की। इससे पहले अभियुक्त भारत भूषण 2006 में उत्पाद शुल्क अधिनियम के एक मामले में भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों से एक स्क्रू ड्राइवर, एक रिंच पाना व एक बटनदार चाकू बरामद किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रहे है ताकि और मामलों का ख्ुालासा हो सके।
More Stories
कंपकपी क्यों होती है? ठंड में शरीर का यह स्वाभाविक प्रतिक्रिया समझें
मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद वाले बयान से सहमत नहीं आरएसएस..!
AAP और कांग्रेस के बीच बढ़ी तकरार, दिल्ली चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप तेज
दिल्ली देहात का नरेला इलाका बनेगा एजुकेशन हब, सरकार ने 7 नए विश्वविद्यालयों को की जमीन आवंटित
आरजेएस पीबीएच का “सकारात्मक भारत उदय” आंदोलन: प्रवासी भारतीयों के साथ 2025 की शुरुआत
दिल्ली में 6 लेन फ्लाईओवर का शुभारंभ, आम आदमी पार्टी की सरकार की नई पहल