नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- आनन्द पर्वत थाना पुलिस ने गाडोदिया रोड़ पर स्थित बैंक आॅफ इंडिया के एटीएम को लूटने के लिए तोड़ रहे दो आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा है और तीसरे आरोपी को आरोपियों से पूछताछ के बाद पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
इस संबंध में डीसीपी सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट संजय भाटिया ने बताया कि 9 सितंबर की रात को सिपाही विजय सिंह डूडी व सिपाही रामबीर को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश गाडोदिया रोड़ पर स्थित बैंक आॅफ इंडिया के एटीएम को लूटने के लिए तोड़ रहे है। पुलिसकर्मियों ने तुरंत वहां पंहुच कर एटीएम को लूटने की कोशिश कर रहे दो बदमाशों को मौके पर ही पकड़ लिया जबकि तीसरा बदमाश भागने में कामयाब हो गया। जिसे पूछताछ के दौरान उसकी जानकारी जुटा कर उसे भी पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि तीसरा आरोपी रोड़ पर खड़ा होकर निगरानी कर रहा था और दो लोग एटीएम को तोड़ रहे थे। जिन्हे पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान भारत भूषण उर्फ कालू निवासी थान सिंह नगर दिल्ली, मुकेश निवासी थान सिंह नगर आनंद पर्वत दिल्ली व एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़े गए सभी आरोपी व्यक्ति एक ही क्षेत्र में रहते हैं और एक दूसरे को जानते हैं। वे कर्ज में डूबे हुए थे और 09 सितम्बर को आरोपी भारत भूषण उर्फ कालू के घर पे एटीएम तोड़ने की योजना बनाई गई। आरोपी भारत भूषण ने उपकरणों की व्यवस्था की। इससे पहले अभियुक्त भारत भूषण 2006 में उत्पाद शुल्क अधिनियम के एक मामले में भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों से एक स्क्रू ड्राइवर, एक रिंच पाना व एक बटनदार चाकू बरामद किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रहे है ताकि और मामलों का ख्ुालासा हो सके।


More Stories
“चरक संस्थान में किया गया संस्कार पी.जी. ओरिएंटेशन एवं ट्रांज़िशनल करिकुलम” कार्यक्रम का शुभारंभ
“प्रदूषण से लड़ाई किसी और से नहीं, खुद से शुरू होगी“, बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप का संकल्प
बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को फांसी की सजा, इंटरनेशनल कोर्ट का बड़ा फैसला
दिल्ली में युवक ने अवैध प्रेम संबंध में घर में घुसकर की महिला की हत्या, फिर खुद को भी मारी गोली
इस बार पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, आईएमडी ने दी चेतावनी
दिल्ली ब्लास्ट में शू बॉम्बर से विस्फोट की आशंका, एनआईए ने किया चौंकाने वाला खुलासा