नजफगढ़ मेट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- साउथ द्वारका थाना पुलिस ने मात्र 12 घंटे में ही ओला कैब ड्राइवर से चाकू की नोक पर हुई लूटपाट का मामला सुलझाते हुए दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपी से लूटे गए मोबाइल फोन को बरामद करने के साथ-साथ वारदात में प्रयोग किए गए मोबाइल फोन व मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है। इसी के साथ पुलिस ने कुछ लूटी गई रकम और दो चाकू भी बरामद किये है। पुलिस आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है ताकि और मामलों का खुलासा हो सके।
द्वारका डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस को एक ओला कैब ड्राइवर के साथ हुई लूटपाट की सूचना मिली थी जिस पर द्वारका साउथ एसएचओ राकेश कुमार डढवाल ने थाना एटीओ सतबीर सिंह, एसआई मनमोहन सिंह, एसआई मेहराब आलम, एसआई विक्रमजीत, हवलदार प्रवीण और सिपाही झाबर की एक टीम गठित की और एसीपी सुनील कुमार ने उन्हें आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की जांच की और कुछ महत्वपूर्ण फुटेज उठाई तथा उनकी जांच की। इसके बाद पुलिस ने सेक्टर 9 द्वारका में दो लड़कों की पहचान की और देव पैलेस सेक्टर 9 द्वारका में 3 दिन तक उनकी तलाश करते रह।े इसके बाद पुलिस ने गेस्ट हाउस के रूम नंबर 404 पर छापा मारकर आरोपियों में से एक को पकड़ लिया। आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसका एक और साथी है ऋषभ धीमान जिसे पुलिस ने गुरुग्राम से पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी स्नातक है और काम ना होने की वजह से वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों की पहचान केशव शर्मा पुत्र दिनेश कुमार शर्मा राज नगर-2, पालम कॉलोनी जो कि एक कंप्यूटर इंजीनियर है और उस पर एक स्नेचिंग का मामला पहले से दर्ज है तथा ऋषभ धीमान पुत्र वीरेंद्र धीमान टावर-3, सेक्टर-103, गुरुग्राम, हरियाणा जो कि दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी